पटना : निशांत टिंबर डेबलिंग प्राइवेट लिमिटेड के बैंक एकाउंट से जुड़े कागजात से छेड़छाड़ कर 40 लाख रुपये निकालने का मामला प्रकाश में आया है. महेश कुमार निशांत टिंबर डेबलिंग प्राइवेट लिमिटेड (बेली रोड) के एमडी हैं. उन्होंने अपने फर्म में आशिक परवेज व फिरोज अहमद को पार्टनर बनाया है. दोनों डायरेक्टर हैं. महेश ने फर्म के नाम से जयप्रकाश भवन स्थित एक्सिस बैंक में ज्वाइंट एकाउंट खोला था. पैसा निकालने के लिए एमडी व एक डायरेक्टर को अधिकृत किया गया था.
इस बीच मोहम्मद आशिक परवेज व फिरोज अहमद ने बैंक एकाउंट के कागजात से छेड़छाड़ करके एमडी को दरकिनार कर दिया और 19 मार्च, 2014 को 40 लाख रुपये की निकासी कर ली. इसकी जानकारी महेश कुमार को हुई, तो उन्होंने कोतवाली में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया. कोतवाली पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपितों को सोमवार को मौर्यालोक स्थित फर्म के ही दूसरे कार्यालय से गिरफ्तार किया है.