22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्या पुलिस पर कार्रवाई नहीं होगी एसपी साहब!

पटना: एसपी साहब! मेरी कार में वीआइपी स्कॉर्ट ने ठोकर मार दी. पुलिस की गाड़ी ने गलत ढंग से ओवर टेक किया, टक्कर मार कर मेरी बीएमडब्ल्यू कार (बीआरओ 1 बीटी 0777) में करीब एक लाख रुपये की क्षति पहुंचायी है. पूछने पर धौंस दे रहे हैं, अभद्र व्यवहार भी किया. क्या पुलिसवाले हैं, तो […]

पटना: एसपी साहब! मेरी कार में वीआइपी स्कॉर्ट ने ठोकर मार दी. पुलिस की गाड़ी ने गलत ढंग से ओवर टेक किया, टक्कर मार कर मेरी बीएमडब्ल्यू कार (बीआरओ 1 बीटी 0777) में करीब एक लाख रुपये की क्षति पहुंचायी है.

पूछने पर धौंस दे रहे हैं, अभद्र व्यवहार भी किया. क्या पुलिसवाले हैं, तो उनके खिलाफ एफआइआर नहीं होगी. यह पिंड ब्लूची रेस्टोरेंट के डायरेक्टर विनोद खेरिया द्वारा एसपी ट्रैफिक को भेजे गये एसएमएस का मजमून है. एसपी प्राणतोष कुमार दास ने तत्काल रिप्लाइ किया, जरूर होगी. उन्होंने गांधी मैदान ट्रैफिक थाने को मामला हैंड ओवर किया. इसके बाद स्कॉर्ट गाड़ी (बीआर 1 पीसी 7593) पर नंबर के आधार पर कोतवाली थाने में एफआइआर दर्ज की गयी है.

विनोद खेरिया बुधवार की शाम अपनी बीएमडब्ल्यू कार से हड़ताली मोड़ से आगे बढ़ रहे थे. इस दौरान वीआइपी स्कॉर्ट की गाड़ी ने उनकी कार को ओवर टेक करने के क्रम में टक्कर मार दी. गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी. उन्होंने स्कॉर्ट गाड़ी का पीछा कर उसे रोका और टक्कर मारने की शिकायत की, तो उसमें सवार पुलिस कर्मी विनोद खेरिया से उलझ गये. अभद्र व्यवहार किया. इस घटना से क्षुब्ध खेरिया ने बुधवार की शाम 6.50 बजे घटनास्थल से ही ट्रैफिक एसपी को एसएमएस किया. उन्होंने घटना की जानकारी दी और पूछा कि क्या पुलिस वाले के खिलाफ प्राथमिकी नहीं होगी. ट्रैफिक एसपी ने तत्काल मामले को हैंडिल किया और गांधी मैदान ट्रैफिक थाना प्रभारी घनश्याम झा को कार्रवाई का निर्देश दिया. उन्होंने प्रकरण की जांच के बाद कोतवाली थाने को मामला ट्रांसफर कर दिया. कोतवाली पुलिस ने विनोद खेरिया के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें