दुल्हिनबाजार : सिंघाड़ा में बुधवार की शाम लगभग चार बजे 13 वर्षीया विक्षिप्त व गूंगी किशोरी के साथ गांव के ही पड़ोस के युवक द्वारा दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है.
ग्रामीणों ने आरोपित रवि रंजन उर्फ मलिकवा को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया है. पीड़ित किशोरी के माता-पिता के अनुसार उसके साथ दुष्कर्म गांव के ही पड़ोसी युवक रवि रंजन ने किया है. पीड़िता के पिता ने थाना में उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पीड़िता की बहन ने उसे आपत्तिजनक स्थिति में देखा था.
इसके बाद आरोपित युवक भाग खड़ा हुआ और दूसरे गांव में जाकर छिप गया था. जब उसके परिजन शाम को घर आये, तो उन्हें यह बात पता चली. फिर उसकी खोज चालू हुई. इसके बाद दूसरे गांव से परिजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से पकड़ लिया. पीड़िता के पिता व उसका सारा परिवार फूल-माला की खेती करते हैं और उसे पटना में बेच कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं. आरोपित रवि रंजन की शादी हो चुकी है और उसका एक छोटा बच्चा भी है.