21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लंदन के डॉक्टर बिहार में खोलेंगे हॉस्पिटल

सीएम से मिले, जतायी इच्छा पटना : मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी छह दिवसीय दौरे पर लंदन में हैं. रविवार को उन्होंने भारतीय मूल के डॉक्टरों से मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने डॉक्टरों को बिहार में चिकित्सा संस्थान खोलने के लिए आमंत्रित किया. उन्होंने कहा कि बिहार का माहौल निवेश के लिए बहुत अच्छा है. बिहार में […]

सीएम से मिले, जतायी इच्छा
पटना : मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी छह दिवसीय दौरे पर लंदन में हैं. रविवार को उन्होंने भारतीय मूल के डॉक्टरों से मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने डॉक्टरों को बिहार में चिकित्सा संस्थान खोलने के लिए आमंत्रित किया. उन्होंने कहा कि बिहार का माहौल निवेश के लिए बहुत अच्छा है.
बिहार में निवेश की काफी संभावनाएं है. मुख्यमंत्री ने माहौल, सुरक्षा, जमीन, बिजली, सड़क की सुविधा देने की भी बात कही. इस पर लंदन के डॉक्टरों ने बिहार में अत्याधुनिक अस्पताल खोलने की इच्छा जतायी. डॉक्टरों के प्रतिनिधिमंडल ने भरोसा दिया कि वे बिहार के विकास में और अत्याधुनिक अस्पताल खोलने में महत्वपूर्ण योगदान देंगे.
मुख्यमंत्री के साथ गये प्रतिनिधिमंडल ने डॉक्टरों को उद्योग प्रोत्साहन नीति 2011 के तहत बिहार इंटस्ट्रीयल इंटेंसिव पॉलिसी और सिंगल विंडो क्लियरेंस एक्ट 2006 के बारे में भी बताया. उन्हें बताया गया कि उद्योग लगाने के लिए बिहार सरकार क्या-क्या प्रोत्साहन देती है. बिहार में बनायी जा रही सेक्टोरल प्रोत्साहन नीति की भी डॉक्टरों को जानकारी दी गयी.
फूड प्रोसेसिंग सेक्टर के तहत स्वास्थ्य व पर्यटन के लिए भी विशेष प्रोत्साहन नीति पर काम किया जा रहा है. जल्द ही इसे लागू किया जायेगा. मुख्यमंत्री व उनके प्रतिनिधिमंडल ने डॉक्टरों को आश्वासन दिया कि जो लोग स्वास्थ्य व शिक्षा के क्षेत्र में बिहार में संस्थान खोलना चाहते हैं, उन्हें हर तरह की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. बैठक में स्वास्थ्य के क्षेत्र में चलायी जा रही सूचनाओं का आदान प्रदान के साथ-साथ सेकेंड फेज रिफॉर्म की भी चर्चा की गयी है. इस मौके पर मुख्यमंत्री अलावा मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, कैबिनेट के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्र, वित्त विभाग के प्रधान सचिव रामेश्वर सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव संजय सिंह, भारतीय मूल के चिकित्सक डॉ डी नागर, डॉ सरफराज, डॉ शहाबुद्दीन, डॉ एम अशरफ, डॉ रचना रंजन, एस गिरिवाल, डॉ गिरीश गुप्ते मौजूद थे.
उच्च शिक्षा व स्वास्थ्य क्षेत्र में निवेश की पेशकश
मुख्यमंत्री के लंदन पहुंचने के बाद इटोन बिजनेस स्कूल के चेयरमैन प्रसन्नजीत कुमार ने उनसे मुलाकात की. उन्होंने उच्च शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में बिहार में निवेश करने का प्रस्ताव दिया. उन्होंने कहा कि हम बिहार में उच्च शिक्षा संस्थान खोलना चाहते हैं. इसके अलावा मॉडर्न स्टेट ऑफ आर्ट हॉस्पिटल खोलने में उन्होंने अपनी रुचि भी दिखायी. इस पर मुख्यमंत्री ने उनका स्वागत किया और कहा कि बिहार सरकार संस्थान खोलने के लिए हर संभव मदद करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें