फुलवारीशरीफ : बेउर मोड़ के पास बदमाशों ने एक शॉप से पांच कीमती मोबाइल लेकर फरार हो गया. बाइक सवार दो बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया. दुकानदार की सक्रियता से एक बदमाश पकड़ा गया. दुकानदार के अनुसार एक युवक ने स्टाफ को मोबाइल निकालने के बोला और काउंटर पर रखे पांच मोबाइल लेकर वह दौड़ पड़ा.
दुकानदार ने बताया कि पहले से पल्सर स्टार्ट कर एक युवक तैयार था. बदमाश को भागता देख स्टाफ प्रणोश दौड़ा और एक को पकड़ लिया. लेकिन दूसरा मोबाइल लेकर भागने में सफल रहा.