पटना: एक युवक ने रविवार की शाम इको पार्क के गेट पर एक युवती के साथ छेड़खानी की. युवती ने हल्ला मचाया, तो उस युवक को लोगों ने पकड़ लिया और पीटना शुरू कर दिया.
जानकारी के अनुसार इको पार्क के गेट पर तैनात पुलिस के जवानों ने बीच-बचाव कर युवक को छुड़ाया. हालांकि युवती ने किसी प्रकार का मामला स्थानीय थाने में दर्ज नहीं कराया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पुलिसकर्मियों ने उक्त युवक को चेतावनी देकर छोड़ दिया.
पुलिस ने मुरदे को किया जिंदा
बिक्रम. पुलिस का एक और कारनामा उजागर हुआ है. पांच साल पहले मरे व्यक्ति को पुलिस ने जिंदा कर दिया है और मृत व्यक्ति से शांति भंग होने की आशंका प्रकट करते हुए उस पर कार्रवाई करने के लिए अनुमंडलाधिकारी, पालीगंज से आग्रह किया है. पटना जिले के बिक्रम निवासी सोहन कुमार व रवींद्र कुमार (दोनों चचेरे भाई) में जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. दोनों पक्षों ने लिखित शिकायत करते हुए अपने-अपने दावे किये. बिक्रम थाने ने शिकायत संख्या-85/14 दर्ज की. इसकी जांच थानाध्यक्ष ने सअनि मुंगलाल सिंह को दी. इसके बाद पुलिस पदाधिकारी ने जो जांच की वह चौंकानेवाला है. द्वितीय पक्ष रवींद्र कुमार के भाई लाल बिहारी की मौत पांच साल पहले बिजली के पोल से गिरने से हो गयी थी. वह निजी बिजली मिस्त्री का काम करता था, जबकि पुलिस ने अनुसंधान में मृतक लाल बिहारी को जिंदा करार देते हुए उससे शांति भंग होने की आशंका प्रकट की है. इस संबंध में ग्रामीण एसपी ने कहा कि ऐसी बात है, तो दोषी पदाधिकारी पर कार्रवाई की जायेगी.