पटना: पटना विश्वविद्यालय के सायंस कॉलेज छात्रवास के छात्रों व स्थानीय लड़कों के बीच रविवार को जम कर मारपीट हुई. सायंस कॉलेज मैदान में खेलने को लेकर शुरू हुआ विवाद व्यापक रूप ले लिया.
इसके बाद छात्रों ने दोषियों को सजा दिलाने और बाहरी लोगों का कैंपस में प्रवेश पर रोक लगाने को लेकर सड़क जाम की. इसकी वजह से अशोक राजपथ पर लगभग दो घंटे तक यातायात बाधित रहा. जानकारी के अनुसार शनिवार को सायंस कॉलेज के मैदान में खेलने के दौरान बाहरी लड़कों ने कैवेंडिस हॉस्टल के एक छात्र को बुरी तरह पीटा. ऐसी ही घटना रविवार को भी हुई.
इसके बाद हॉस्टल के छात्र भी भिड़ गये. काफी देर तक दोनों ओर से मारपीट होती रही. बाद में बाहरी लड़के भागे. इधर घटना के विरोध में छात्रों ने सायंस कॉलेज के सामने अशोक राजपथ को जाम कर दिया और दोषी बाहरी लड़कों पर कार्रवाई की मांग करने लगे. छात्रों ने कहा कि यहां अक्सर बाहरी छात्र आकर जबरदस्ती करते हैं और कॉलेज के छात्रों को खेलने नहीं देते हैं. स्थिति को देखते हुए पुलिस के साथ वज्र वाहन भी पहुंच गये. पुलिस ने छात्रों को समझा कर जाम हटवाया. उसने बाहरी लड़कों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.