पटना:जदयू के प्रवक्ता सह विधान पार्षद संजय सिंह ने सुशील मोदी पर जुगाड़ टेक्नोलॉजी में माहिर होने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा मोदी अपने आकाओं पर दबाव डलवा कर केंद्रीय मंत्रियों के साथ हेलीकॉप्टर की सवारी करते हैं और उनके कार्यक्रमों में मंच साझा करते हैं. शुक्रवार को वह विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के साथ राजगीर गये और नालंदा अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय के उद्घाटन समारोह में मंच भी साझा किया. ऐसी परंपरा रही है कि इस तरह के कार्यक्रमों में मंत्री ही मंच साझा कर सकते हैं. आखिर किस हैसियत से वह केंद्रीय मंत्री के साथ हेलीकॉप्टर में गये और मंच पर मौजूद रहे. विदेश मंत्री से पहले वह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के साथ मंच पर कालाजार के एक कार्यक्रम में थे. क्या सुशील मोदी कालाजार विशेषज्ञ थे.
मोदी बताएं कि नेता प्रतिपक्ष नंदकिशोर यादव को न्योता क्यों नहीं मिला, जबकि संवैधानिक पद नेता प्रतिपक्ष का होता है. संजय सिंह ने कहा मूल बिहारियों को सुशील मोदी हमेशा से दरकिनार करते रहे हैं. सुशील मोदी को मालूम है कि नंदकिशोर यादव का कद बढ़ता जा रहा है. इसलिए वे दिल्ली में बैठे अपने आकाओं द्वारा नंदकिशोर यादव को केंद्रीय मंत्रियों के कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं करवाते हैं.
मोदी से जदयू को सहानुभूति : डॉ आलोक
पटना:जदयू ने एक बार फिर भाजपा नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी पर हमला बोला है. प्रदेश प्रवक्ता डॉ अजय आलोक ने कहा कि मोदी के खिलाफ तो अब हवा-हवाई नेता बोलने लगे हैं. इससे जदयू को उनके प्रति सहानुभूति है. उनके मुख्यमंत्री बनने के मंसूबे पर पानी फिरनेवाला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काम करने के स्टाइल से प्रतीत होता है कि विधानसभा चुनाव के पहले वह सुशील मोदी को बिहार की राजनीति से बाहर कर देंगे. डॉ आलोक ने कहा कि लंदन में सुशील मोदी ने नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री लायक बताया था, तब वह गंठबंधन की सरकार में उपमुख्यमंत्री थे. गंठबंधन खत्म होने के बाद वे मुख्यमंत्री के स्टाइल में जनता दरबार लगा रहे हैं. जनता को अपने स्टाइल में ठगने के लिए जदयू को उनके प्रति सहानुभूति है. मोदी दवा घोटाले मामले की सीबीआइ जांच की वकालत कर रहे हैं. उन्हें जानना चाहिए कि उनके ही दल के दो नेता अश्चिनी चौबे और नंदकिशोर यादव स्वास्थ्य मंत्री रह चुके हैं. इसके अलावा जदयू ने विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की हार के लिए भी सुशील मोदी के प्रति सहानुभूति जतायी है.