22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खूनी खेल: गर्दनीबाग में पड़ोसी, तो काजीपुर में बदमाशों ने दिया अंजाम चालक व स्वीपर की हत्या

चालक के बाप और भाई जख्मी पटना: गर्दनीबाग थाने के पटना हाइस्कूल के समीप 16 नंबर रोड में बुधवार की देर रात चाय दुकानदार मंगल (गोरौल, वैशाली) व 36 वर्ष के चालक कन्हैया (सीतामढ़ी निवासी) के परिजनों के बीच मारपीट की घटना हुई. इसी में गंभीर रूप से घायल कन्हैया की मौत गुरुवार की सुबह […]

चालक के बाप और भाई जख्मी

पटना: गर्दनीबाग थाने के पटना हाइस्कूल के समीप 16 नंबर रोड में बुधवार की देर रात चाय दुकानदार मंगल (गोरौल, वैशाली) व 36 वर्ष के चालक कन्हैया (सीतामढ़ी निवासी) के परिजनों के बीच मारपीट की घटना हुई. इसी में गंभीर रूप से घायल कन्हैया की मौत गुरुवार की सुबह हो गयी.

सूत्रों के अनुसार बुधवार की देर रात मंगल ने शराब के नशे में बिना किसी कारण कन्हैया के दरवाजे पर जाकर गाली-गलौज करना शुरू कर दिया. कन्हैया ने जब इसका विरोध किया, तो वह दौड़ता हुआ अपनी दुकान में पहुंचा और बरगद के पेड़ में छुपा कर रखे गये चाकू को निकाल लिया. इसके बाद उसके पीछे दोनों बेटे पप्पू व संतोष और दामाद भी पहुंच गये. इस दौरान दोनों ओर से मारपीट होने लगी. इसी दौरान मंगल ने अपने दो बेटों संतोष व पप्पू के साथ मिल कर कन्हैया, उसके पिता रामाशीष व बड़े भाई गोपाल पर चाकू से हमला बोल दिया.

मंगल ने कन्हैया की गरदन पर चाकू से प्रहार कर दिया, जिससे वह लहूलुहान हो गया. वहीं रामाशीष व गोपाल ने चाकू के वार को हाथ से रोकने का प्रयास किया. इसमें दोनों के हाथ बुरी तरह जख्मी हो गये. घटना को अंजाम देने के बाद मंगल व उसका पूरा परिवार अपना घर छोड़ कर भाग गया है. उसे पहले गर्दनीबाग अस्पताल ले जाया गया. वहां से उसे पीएमसीएच रेफर किया गया, लेकिन उसके परिजन अनिसाबाद स्थित एसएस अस्पताल ले गये. वहां कन्हैया की इलाज के दौरान गुरुवार की सुबह मौत हो गयी. कन्हैया के पिता के बयान पर मंगल, उसके दोनों बेटे पप्पू व संतोष और दामाद के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मंगल पहले भी हत्याकांड का आरोपित रहा है.

दो साल की है बेटी : कन्हैया की शादी चार साल पहले ही हुई थी और उसे दो साल की एक बेटी है. यही नहीं, मंगल व कन्हैया आपस में पड़ोसी भी हैं. दोनों के मकानों के अलावा दुकानें भी अगल-बगल ही हैं. मंगल चाय की दुकान चलाता है व कन्हैया चालक का काम करता था. कन्हैया के पिता ने भी मंगल की दुकान के बगल में ही साइकिल की रिपेयरिंग की दुकान खोल ली थी.

स्वीपर की पत्नी को भी पीटा था

पटना: मछुआ टोली डोम खाने के असामाजिक तत्वों ने बुधवार की शाम कदमकुआं थाने की काजीपुर झोंपड़पट्टी पर अचानक हमला कर दिया. असामाजिक तत्वों ने बमों को पटकने के साथ ही फायरिंग भी की. इस दौरान बदमाशों ने स्वीपर नरेश राम (55) को गोली मार दी, जो उसके जांघ में लगी. इलाज के दौरान पीएमसीएच में देर आत उसकी मौत हो गयी. इससे पहले उसकी पत्नी सुनीता देवी पर भी उन लोगों ने जानलेवा कर घायल कर दिया था, जिसकी प्राथमिकी दर्ज कर वे लोग वापस अपने घर लौटे थे और उसी वक्त फिर से दोबारा घटना को अंजाम दिया.

मृतक की पत्नी सुनीता देवी के बयान पर मछुआ टोली डोम खाने के कौशल राम, पतासु राम, राजेश राम, बॉमी, सुखाड़ी, राजू, सूरज, कपिल, मिलन के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज करा दी है. सूत्रों के अनुसार नरेश की नियुक्ति पटना नगर निगम में भी होनेवाली थी, जिसकी प्रक्रिया चल रही थी. लोगों का तो यहां तक कहना था कि घटना के वक्त पुलिस भी पहुंच चुकी थी, लेकिन उन लोगों को रोकने का प्रयास नहीं किया गया. इधर, पुलिस ने छापेमारी कर कौशल, राजेश, छोटू, सूरज समेत आधा दर्जन को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गये लोगों की संलिप्तता का सत्यापन किया जा रहा है.

सुबह से ही दोनों पक्षों में था तनाव

बुधवार की सुबह मछुआ टोली डोम खाना व काजीपुर झोपड़पट्टी के कुछ युवक पीएमसीएच गेट पर चाय पीने के लिए गये थे. इसी दौरान दोनों पक्षों में विवाद हो गया. इसे लेकर असामाजिक तत्वों ने काजीपुर झोंपड़पट्टी के साधु व करण की पिटाई कर दी. हालांकि झोंपड़पट्टी के कुछ लोगों ने दोनों पक्षों में सुलह करा दिया. इसी बीच सुनीता देवी शाम में पांच बजे सब्जी खरीदने के लिए मछुआ टोली गयी, जहां उसकी पिटाई की गयी और सिर फोड़ दिया गया. इसके बाद नरेश व झोंपड़पट्टी के कुछ लोगों ने डोम खाने के लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करा दी. जानकारी मिलते ही वहां के असामाजिक तत्वों ने हथियार व बम से लैस होकर हमला कर दिया. संतोष राम ने बताया कि उन लोगों ने चार राउंड फायरिंग की और बम भी पटके. इसी में एक गोली नरेश को मारी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें