पटना: कंकड़बाग थाना और पत्रकार नगर थाने के बॉर्डर पर सत्तर फीट के सामने न्यू बाइपास पर एक मजदूर का शव घंटों पड़ा रहा. मंगलवार को सुबह 11 बजे मजदूर के शव को देखा गया, उसके सिर या मुंह से खून निकलने की संभावना जतायी जा रही है.
साथ ही उसके शरीर पर फफोले भी निकले हुए थे. जानकारी मिलने पर कंकड़बाग और पत्रकार नगर की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. लेकिन, दोनों में से किसी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में नहीं लिया.
पत्रकार नगर पुलिस घटनास्थल पर जाकर लौट गयी, क्योंकि शव कंकड़बाग थाना क्षेत्र में था. काफी जद्दोजहद के बाद शाम के पांच बजे शव को कंकड़बाग पुलिस ने अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा. फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पायी है.