पटना: अपने मित्रों के साथ मौज-मस्ती करने गये दो छात्र विक्की (अशोक नगर रोड संख्या 8 ए) व दीपक कुमार (अशोक नगर रोड संख्या 14) की अदालत घाट के दियारे में गंगा नदी में डूबने से मौत हो गयी. शव बरामद नहीं किये जा सके हैं.
देर रात तक गोताखोर नहीं पहुंच पाये थे. दोनों के परिजन भी पहुंच गये थे. पुलिस उनके साथियों से पूछताछ कर रही है. दोनों ने इसी साल मैट्रिक की परीक्षा दी थी. विक्की रघुनाथ बालक उच्च विद्यालय का छात्र है, जबकि दीपक पाटलिपुत्र स्कूल का. विक्की नाला रोड में स्थित एक डांस क्लब व किलकारी से जुड़े बच्चों को डांस भी सिखाता था. उसका पिता गोपाल प्रसाद ठेला चालक है और दीपक के पिता बदरी प्रसाद भी छोटा-मोटा काम कर अपना जीवन यापन करता है.
बताया जाता है कि वे अपने दोस्त राजू (चांदमारी रोड), रोहन कुमार (खजांची रोड), अमन कुमार (सैदपुर, कचरी गली) व विक्की (कांटी फैक्टरी रोड) के साथ सुबह में ही अपने घर से निकले और वे लोग अदालतघाट पर बने लोहे के पुल को पार कर आधा किमी अंदर बालू पर सफर करते हुए गंगा घाट की ओर गये थे. राजू और रोहन के अनुसार वे लोग वहां काफी देर रहने के बाद 12 बजे दिन में वापस लौटने लगे. बालू में रहने के कारण सभी के कपड़े गंदे हो गये थे. इसके बाद वे लोग फिर से घाट की ओर गये. दीपक ने नहाने के अपना कपड़ा उतार दिया और गंगा में प्रवेश कर गया. लेकिन वह अपने आप को संभाल नहीं पाया और गंगा नदी में डूबने लगा.
उसे डूबते देख रोहन पानी में उतरा, लेकिन वह भी डूबने लगा. उसे डूबते देख विक्की भी गंगा में कूद गया और डूबने लगा. रोहन ने बताया कि वहीं मौजूद एक व्यक्ति ने उसे निकाल लिया. लेकिन विक्की और दीपक को नहीं बचा पाया. घटना के बाद वे लोग काफी डर गये और दोनों को काफी दूर तक खोजा. इसके बाद उनलोगों ने डरते-डरते राजू के भाई मनीष को घटना की जानकारी दी. मनीष ने इस बात की जानकारी उन लोगों के परिजनों को दी. विक्की के पिता गोपाल प्रसाद ने बताया कि उनलोगों को सात बजे जानकारी मिली.