22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांधी मैदान थाने से चार व पीरबहोर से 47 छात्रों पर कार्रवाई 51 उपद्रवी छात्र भेजे गये जेल

पटना: मंगलवार को गांधी मैदान और पीरबहोर थानों में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करते हुए 51 उपद्रवी छात्रों को जेल भेज दिया गया. बताया जाता है कि गांधी मैदान थाने से चार व पीरबहोर थाने से 47 छात्रों को जेल भेजा गया. गांधी मैदान थाने से जेल जाने वालों में विकास कुमार,सचिन,राकेश व गौरव शामिल हैं. […]

पटना: मंगलवार को गांधी मैदान और पीरबहोर थानों में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करते हुए 51 उपद्रवी छात्रों को जेल भेज दिया गया. बताया जाता है कि गांधी मैदान थाने से चार व पीरबहोर थाने से 47 छात्रों को जेल भेजा गया. गांधी मैदान थाने से जेल जाने वालों में विकास कुमार,सचिन,राकेश व गौरव शामिल हैं.

सभी बीएन कॉलेज के छात्र हैं. सोमवार की शाम बीएन कॉलेज के छात्रों ने अधिक ऑटो किराया लेने को लेकर कारगिल चौक से लेकर बीएन कॉलेज छात्रवास तक हंगामा किया था. दारोगा डीएन सिंह के बयान पर गांधी मैदान थाने में फोटोग्राफर का कैमरा छीनने, टेंपो चालकों से मारपीट व आवागमन को बाधित करने की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दारोगा सुदेह कुमार के बयान पर सड़क जाम, पुलिस पर पथराव व सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए 47 छात्रों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गांधी मैदान थानाध्यक्ष आरके शर्मा व पीरबहोर थानाध्यक्ष निसार अहमद ने सभी के जेल भेजे जाने की पुष्टि की है.

सीसीटीवी के वीडियो फुटेज से हुई पहचान : गांधी मैदान थाने में दर्जनों अज्ञात के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सीसीटीवी कैमरा के वीडियो फुटेज से उपद्रवी छात्रों की पहचान की जा रही है. फुटेज से पुलिस छात्रों की तसवीर को निकालेगी और फिर विवि प्रशासन से सभी की पहचान करायेगा.

संजीव सरदार को छोड़ा गया

टेंपो चालकों के साथ मारपीट,आवागमन को ठप करने और फोटोग्राफर जेपी से कैमरा छीनने की घटना के बाद पटना पुलिस ने बीएन कॉलेज छात्रवास में छापेमारी कर कैमरा को बरामद कर लिया था. साथ ही संजीव सरदार समेत पांच को पुलिस ने पकड़ा था. इसके बाद जब पुलिस ने संजीव सरदार की संलिप्तता के संबंध में अनुसंधान शुरू की, तो गांधी मैदान या पीरबहोर थाने में घटना में संलिप्तता सामने नहीं आयी और उसे मंगलवार को छोड़ दिया गया. छानबीन के बाद पुलिस को यह जानकारी मिली कि गांधी मैदान थाने के कारगिल चौक पर जिस समय मारपीट या फोटोग्राफर से कैमरा की छिनतई हुई थी, उस समय वह बीएन कॉलेज छात्रवास में था. जब बीएन कॉलेज छात्रवास से लेकर अशोक राजपथ पर छात्रों ने हंगामा व पुलिस पर पथराव किया, तो उस समय गांधी मैदान पुलिस उसे पकड़ कर थाने ले आयी थी.

पहले ऑटोचालकों को पीटा, फिर फोटोग्राफर का कैमरा छीना

गांधी मैदान के कारगिल चौक पर सोमवार की शाम बीएन कॉलेज के हॉस्टल के छात्रों ने ज्यादा भाड़ा लेने के आरोप में जम कर हंगामा किया था. टेंपो चालक व राहगीरों की पिटाई कर अफरातफरी का माहौल कायम कर दिया था. इसी दौरान उपद्रव का फोटो खींचने गये फोटोग्राफर जेपी का कैमरा भी छीन लिया और फिर मारपीट भी की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें