पटना: नगर निगम क्षेत्र की सफाई नयी व्यवस्था के तहत होगी. इसको लेकर अपर नगर आयुक्त (सफाई व योजना) शीर्षत कपिल अशोक ने चारों अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी व मुख्य सफाई निरीक्षकों के साथ बैठक की.
इसमें सफाई में आने वाली समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया. अपर नगर आयुक्त ने कार्यपालक पदाधिकारियों से कहा कि समस्याएं दूर होंगी, पर सफाई पर समझौता नहीं होगा. कूड़ा प्वाइंट से नियमित कचरा उठाव व ब्लीचिंग का छिड़काव होना चाहिए. निगम क्षेत्र की सभी प्रमुख व मुख्य सड़कों से सुबह नौ बजे तक कचरा उठ जाना चाहिए. अगर नौ बजे के बाद इन सड़कों पर कचरा उठते या बिखरा हुआ दिखा, तो संबंधित अधिकारी और कर्मियों पर कार्रवाई होगी.
पैसे की कमी है, तो मांगें
अपर नगर आयुक्त (सफाई)ने निर्देश दिया कि काम में पैसे की कमी बाधक नहीं बनेगी. अंचल में सफाई को लेकर पैसे की कमी है, तो तत्काल डिमांड करें. मुख्यालय से राशि आवंटित की जायेगी. कार्यपालक पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि अंचल में जो भी संसाधन हैं, उनका शत प्रतिशत उपयोग कर नियमित कचरा उठाव सुनिश्चित करें.
रोटेशन पर हो फॉगिंग
कार्यपालक पदाधिकारियों ने अपर नगर आयुक्त से बताया कि फॉगिंग मशीन खराब है. इस कारण फॉगिंग नहीं हो रही है. इस पर अपर नगर आयुक्त ने कहा कि एजेंसी को फॉगिंग मशीन मरम्मत करने का आदेश दिया गया है. जिस अंचल में जितनी फॉगिंग मशीन चालू है. उनसे रोटेशन के आधार पर फॉगिंग सुनिश्चित कराये. खराब मशीन ठीक होने के बाद वार्डो की संख्या बढ़ेगी. साथ ही हाइकोर्ट के निर्देश पर हर अंचल से खटाल हटाना है. कोर्ट ने जो तिथि निर्धारित की है. उसे समय सीमा के भीतर खटाल हटा कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराये.