Advertisement
नापी के समय पहुंचे कई दावेदार, हंगामा
पटना : हनुमान नगर में शुक्रवार को पानी टंकी के पूरब स्थित खाली जमीन की नापी और सीमांकन करने पहुंचे मजिस्ट्रेट व पत्रकार नगर पुलिस के समक्ष स्थानीय लोगों ने पहले हंगामा किया. हंगामा खत्म होने के बाद जमीन की नापी हुई. सीमांकन का काम चल ही रहा था कि उस जमीन का एक और […]
पटना : हनुमान नगर में शुक्रवार को पानी टंकी के पूरब स्थित खाली जमीन की नापी और सीमांकन करने पहुंचे मजिस्ट्रेट व पत्रकार नगर पुलिस के समक्ष स्थानीय लोगों ने पहले हंगामा किया. हंगामा खत्म होने के बाद जमीन की नापी हुई. सीमांकन का काम चल ही रहा था कि उस जमीन का एक और दावेदार जमीन की रसीद व अन्य कागजात लेकर टीम के सामने पहुंच गया. विवाद बढ़ते देख टीम ने सीमांकन कार्य को बंद कर दिया और इसे अगले दिन पर टाल दिया.
सूत्रों के अनुसार हनुमान नगर स्थित लगभग साढ़े चार एकड़ की उक्त जमीन (प्लॉट संख्या 141,142, 241, 242) पर कोर्ट के आदेश के बाद मजिस्ट्रेट व पत्रकार नगर की टीम नापी व सीमांकन कार्य करने पहुंचे. सीतामढ़ी के सलीम अंसारी ने इसकी अनुमति कोर्ट से ली थी. कुछ लोगों का कहना था कि यह गैर मजरूआ आम जमीन है. इसे लेकर लोगों ने विरोध किया, पर समझाने के बाद सब शांत हो गये. इसके बाद वहां पर गिट्टी-बालू की दुकानों को तोड़ा गया. हालांकि पुलिस दुकानों को तोड़ने से इनकार कर रही है.
सीमांकन कार्य शुरू हुआ ही था कि जहानाबाद के अनिल कुमार उस प्लॉट को अपना बताते हुए सारे दस्तावेजों को टीम के समक्ष प्रस्तुत किया. इसके बाद टीम ने सीमांकन कार्य को टाल दिया और सारे कर्मी वहां से निकल गये. यही नहीं नापी की जानकारी मिलने पर आवास बोर्ड हनुमान नगर क्षेत्र के अधिकारी भी वहां पहुंचे थे और विरोध जताया था. लेकिन कोर्ट का मैटर देख वे लोग लौट गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement