Advertisement
प्रेमी डूबा, प्रेमिका बची
प्रेमी युगल ने गांधी सेतु के पाया नंबर 46 के पास से लगायी छलांग पटना सिटी : शनिवार की दोपहर को प्रेमी जोड़े ने गांधी सेतु से छलांग लगा दी. गनीमत यह रही है कि नाविकों व जेटी के लोगों ने डूब रही युवती को तो बचा लिया, लेकिन युवक डूब गया. आलमगंज पुलिस गोताखोर […]
प्रेमी युगल ने गांधी सेतु के पाया नंबर 46 के पास से लगायी छलांग
पटना सिटी : शनिवार की दोपहर को प्रेमी जोड़े ने गांधी सेतु से छलांग लगा दी. गनीमत यह रही है कि नाविकों व जेटी के लोगों ने डूब रही युवती को तो बचा लिया, लेकिन युवक डूब गया. आलमगंज पुलिस गोताखोर की मदद से डूबे युवक के शव को गंगा में तलाश रही है. सूचना पाकर मौके पर डीएसपी राजेश कुमार व एसडीओ किशोर कुमार प्रसाद भी पहुंचे और पीड़िता से पूछताछ की. युवती ने खुद को देव शरण कॉलेज, बिहारशरीफ की आइएसी द्वितीय वर्ष छात्र बताया और प्रेमी को बी टेक का स्टूडेंट .
नाव लेकर पहुंचे नाविक
गंगा तट पर मौजूद नाविकों ने जब देखा कि लड़की पानी की तेज धारा में बह रही है, तो तट पर से दो नावों बचाने के लिए बढ़े. करीब एक किलोमीटर दूरी पर दोनों नावों के नाविकों ने डूब रही युवती को पानी से निकाला. इधर, जेटी पर लगे जहाज के कर्मी से भी तब तक पहुंच गये थे. इसके बाद जहाज से युवती को लेकर आये और पुलिस को बुला उसे सौंप दिया. जेटी पर पहुंचे डीएसपी ने बताया कि लड़की के परिजनों को सूचित कर उसे सौंपा जायेगा. अभी मामले की छानबीन की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement