पटना: आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी के कुलपति व प्रतिकुलपति की नियुक्ति राज्यपाल करेंगे. शिक्षा विभाग ने इनकी नियुक्ति के लिए परिनियम तैयार कर राजभवन को भेज दिया है.
अब राजभवन की ओर से सर्च कमेटी का गठन किया जायेगा. राजभवन आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी के वीसी व प्रोवीसी के लिए आवेदन लेगा और उसके बाद शैक्षणिक योग्यताएं व इंटरव्यू के आधार पर उनका चयन किया जायेगा. आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी के वीसी-प्रो वीसी की नियुक्ति विश्वविद्यालयों में कुलपति व प्रतिकुलपतियों की नियुक्ति के आधार पर ही होगा.
आर्यभट्ट नॉलेज विवि के कुलपति व प्रतिकुलपति का कार्यकाल खत्म होने वाला है. नियमावली के अनुसार विवि की स्थापना के समय राज्य सरकार ने कुलपति व प्रतिकुलपति की नियुक्ति की थी. दूसरी बार से नियुक्ति का अधिकार राजभवन को चला गया था. इसलिए इस विवि के वीसी-प्रोवीसी के लिए जल्द नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जायेगी.