पटना/ हाजीपुर: कौनहारा घाट पर डूबे चाणक्या लॉ कॉलेज के छात्रों का शव दूसरे दिन भी नहीं मिला. एनडीआरएफ एवं डीप डाइवर टीम का प्रयास विफल रहा. घटना स्थल से लगभग पांच किलोमीटर की दूरी तक शवों को खोजा जा रहा है.
एसडीओ मनोज कुमार की मौजूदगी में शवों की खोज का काम चला. दूसरे दिन भी स्थानीय लोगों की भीड़ लगी रही. दूसरे दिन देर शाम तक दोनों छात्रों के शव नहीं मिलने पर खोज में लगी टीम निराश हो गयी. मृतक के परिजन भी घाट पर आस लगाये बैठे रहे. मृतक के पिता स्थानीय लोगों से कुछ पूछते और फिर हताश हो जाते. घाट पर मृतकों के जूते व कपड़े नहीं मिलने से नहाने के दौरान मौत होने की बात पर शंका जतायी जा रही है. अगर दोनों छात्र नहाने जाते, तो वे अपने कपड़े व जूते उतार कर जाते. लेकिन, काफी खोजबीन के बाद घाट पर चारों तरफ कहीं भी जूते व कपड़े दिखायी नहीं दिये.
चप्पल निकालने को नदी घाट के पानी में उतरे थे छात्र
कानपुर से आये श्रीयन पारस के पिता सोमवार को दिन में एसएसपी कार्यालय पहुंचे हुए थे. वह काफी गुस्से में थे. एसएसपी मनु महाराज से मिलकर उन्होंने आरोप लगाया कि उनके बेटे की हत्या की गयी है और एफआइआर दर्ज की जाय. इस पर एसएसपी ने उन्हें समझाया और एक ही मामले में दो जगह एफआइआर नहीं होने की बात कही. बाद में वह राजी हो गये. इसके बाद एसएसपी ने जक्कनपुर थाने को निर्देश दिया कि वह दोनों छात्रों के साथ घटना की रात मौजूद उसके अन्य साथियों से पूछताछ करें और उनका बयान दर्ज लें. इस पर जक्कनपुर पुलिस ने कुछ साथियों को पूछताछ के लिए लाया और घटना की जानकारी ली. साथियों ने अपने बयान में बताया कि घटना की रात वह नदी में नहाने नहीं गये थे बल्कि चप्पल निकालने के चक्कर में नदी में गिर गये.