पटना: गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को भाजपा चुनाव अभियान समिति का अध्यक्ष बनाने से गरमायी राजनीति के बीच सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि इस मामले पर जदयू की विशेष बैठक होगी, जिसमें इसमें आगे की रणनीति पर फैसला होगा.
उन्होंने कहा कि इस बैठक में ही भाजपा के साथ गंठबंधन, राजग में पीएम पद का उम्मीदवार सहित अन्य विषयों पर निर्णय होगा. सोमवार को संवाददाताओं से बातचीत में नीतीश ने भाजपा नेता का नाम लिये बगैर कहा कि एक -दो दिनों में जो घटनाएं हुई है, उनके निहितार्थ हैं. सभी घटनाएं संज्ञान में है.
हम कब रेस्पांस करेंगे, यह मेरा अधिकार है. इन घटनाओं को लेकर पार्टी की उच्चस्तरीय बैठक होगी जिसमें इस विषय पर चर्चा होगी. इस बैठक के बाद ही जदयू आधिकारिक स्टैंड स्पष्ट किया जायेगा. नीतीश ने पार्टी की राय बताने को लेकर कोई समय-सीमा नहीं बतायी.
हालांकि,यह बैठक जल्द होगी. भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह से हाल में बातचीत के सवाल पर कहा, उनसे हमारी कोई बात नहीं हुई है. इस तरह की खबरे मीडिया में आयी थीं, जो निराधार हैं. उन्होंने नरेंद्र मोदी व पीएम पद से जुड़े अन्य किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया.