पटना: ओड़िशा, बंगाल व झारखंड में मॉनसून की बारिश शुरू हो गयी है. अब सूबे में भी मॉनसून की बारिश 48 घंटे के भीतर शुरू हो जायेगी.
शुरुआती दिनों में हल्की बारिश की संभावना है. वजह यह है कि आंध्रप्रदेश के ऊपर चक्रवात बना हुआ है, जिसका असर बिहार के अलावा बंगाल, असम व झारखंड पर पड़ेगा. मॉनसून पहुंचने के पांच दिन बाद तेज बारिश की संभावना है.
दो दिनों में सूबे के 50 प्रतिशत हिस्सों में बारिश शुरू हो जायेगी. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एके सेन ने बताया कि समय से मॉनसून का प्रवेश शुभ है. आंध्रप्रदेश के समुद्री तट के ऊपर चक्रवात बना है, जिसका असर 16 जून तक रहेगा, उसके बाद तेज बारिश होगी.