पटना: शहर के तमाम चौक -चौराहों पर रविवार को वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान 18 सौ वाहन चालकों से दो लाख रुपया जुर्माना के रूप में वसूला गया.
वाहन चेकिंग के लिए ट्रैफिक एसपी के निर्देश पर यातायात पुलिस उपाधीक्षक प्रथम राजवंश सिंह एवं पुलिस उपाधीक्षक तृतीय एनएम झा के नेतृत्व में एक टीम बनायी गयी थी.
इस दौरान दोपहिया वाहनों के पंजीयन संख्या की जांच की गयी तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करनेवाले चालकों से जुर्माना वसूला गया.