पटना: गैस में भी तत्काल कनेक्शन मिलेगा. अगर आपको तत्काल यानी हाथोंहाथ गैस कनेक्शन चाहिए, तो यह आसानी से मिलेगा. लेकिन इसके लिए आपको थोड़े अधिक पैसे खर्च करने होंगे. जबकि सामान्य कनेक्शन लेने में 10-20 दिनों का समय लग जाता है.
क्या करना होगा
हाथों-हाथ कनेक्शन के लिए नये कनेक्शन का शपथपत्र, फोटो आइडी, आवासीय व फोटो लेकर एजेंसी जाना होगा. एजेंसी आपको यह कनेक्शन बिना सब्सिडीवाला देगी. यानी आपको हर एक सिलिंडर के लिए 894 रुपये देने होंगे. अगर आपके घर में पहले से कोई कनेक्शन है, तो भी आप बिना सब्सिडीवाला कनेक्शन ले सकते हैं.
सब्सिडी में भी करा सकते हैं बदलाव
अगर आप बिना सब्सिडीवाला कनेक्शन लेने के बाद सब्सिडीवाले में इसे परिवर्तित कराना चाहते हैं, तो कुछ दिनों का इंतजार करना होगा. इसकी जांच होगी कि पहले से आपके पास कोई कनेक्शन है या नहीं. अगर कनेक्शन होगा तो इसे सब्सिडी में परिवर्तित नहीं किया जायेगा. अगर पहले से कोई कनेक्शन नहीं होगा, तो इसे सब्सिडी में परिवर्तित कर दिया जायेगा.
केवल गैस के लिए देना होगा अधिक पैसा
बिना सब्सिडीवाले कनेक्शन में केवल गैस के लिए अधिक पैसे देने होंगे. जबकि अन्य के लिए दाम सामान्य कनेक्शन के हिसाब से देना होगा. यानी एक सिलिंडर के लिए सिक्युरिटी डिपोजिट 1450 रुपये, रेगुलेटर के लिए 150 रुपये, पाइप 150 या 170 रुपये, गैस कार्ड 40 रुपये, प्रशासनिक शुल्क 40 रुपये जमा करना होगा. केवल गैस के लिए 894 रुपये देने होंगे.