पटना: मासूम प्रेरणा के हत्यारे के किशनगंज से पटना आने की खबर मिलते ही सैकड़ों की संख्या में महिलाएं एवं पुरुष सड़क पर उतरे और जक्कनपुर थाने का घेराव किया. इसके बाद उनलोगों ने थाने के सामने चौराहा पर टायर जला कर आगजनी कर दी और सड़क जाम कर दिया.
नागरिकों की मांग थी कि हत्यारे को फांसी की सजा दिलायी जाये. करीब दो घंटे तक जाम की स्थिति रही. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने नारेबाजी भी की. काफी समझाने-बुझाने के बाद लोग शांत हुए और जाम को हटाया. पुलिस ने लोगों को आश्वासन दिया कि वे लोग आरोपित को सजा दिलाने का हर संभव प्रयास करेंगे. अप्रिय स्थिति से निबटने के लिए वज्रवाहन एवं अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी थी. पुलिस ने सौरभ को जक्कनपुर थाना में रखने के बजाय दूसरे थाने में रखा. इस दौरान पुलिस ने सौरभ से पूछताछ की.
यातायात व्यवस्था ठप
लोगों ने जक्कनपुर थाने के सामने स्थित चौराहे को जाम कर दिया था. इन लोगों ने मीठापुर कृषि फार्म की ओर जानेवाली सड़क के कोने पर, रामनगर के कोने पर एवं मीठापुर बस स्टैंड मुख्य मार्ग के दोनों फलैंक पर आगजनी कर यातायात को अवरुद्ध कर दिया था. इस कारण करबिगहिया से मीठापुर बस स्टैंड आनेवाले टेंपो और निजी वाहन पूरी तरह बंद हो गये थे और वाहनों की लंबी लाइन लग गयी थी.