31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

69 हजार पद खाली, धीमी गति से बहाली

पटना: राज्य की साढ़े 10 करोड़ की आबादी की सुरक्षा के लिए मात्र 40 हजार पुलिस बल ही उपलब्ध हैं. यानी, प्रति लाख आबादी पर 145 पुलिस बल की उपलब्धता के राष्ट्रीय औसत की तुलना में बिहार में महज 80 पुलिसकर्मी ही उपलब्ध हैं. राष्ट्रीय औसत पाने के लिए राज्य सरकार को 69 हजार पुलिसकर्मियों […]

पटना: राज्य की साढ़े 10 करोड़ की आबादी की सुरक्षा के लिए मात्र 40 हजार पुलिस बल ही उपलब्ध हैं. यानी, प्रति लाख आबादी पर 145 पुलिस बल की उपलब्धता के राष्ट्रीय औसत की तुलना में बिहार में महज 80 पुलिसकर्मी ही उपलब्ध हैं.

राष्ट्रीय औसत पाने के लिए राज्य सरकार को 69 हजार पुलिसकर्मियों की बहाली करनी होगी. हालांकि, सरकार ने इतने पदों को पांच साल में भरने का निर्णय लिया है. फिलहाल, 7606 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है. इसके अलावा इस वर्ष 11,676 और पदों पर बहाली की योजना है.

43,761 नये पद सृजित
गृह विभाग के अधिकारियों के अनुसार, फरवरी में पुलिस के 43,761 नये पद सृजित हुए हैं. पहले से सृजित 65 हजार पदों में से 25 हजार खाली हैं. यानी, 68761 पदों पर नयी नियुक्ति करनी होगी. नये सृजित 43,761 पदों में से 31,102 पर सीधी नियुक्ति होगी. शेष पद प्रोन्नति से भरे जायेंगे. पहले से स्वीकृत पदों में खाली 25 हजार पदों पर सीधी नियुक्ति करनी होगी.

यानी, 56,102 पदों पर नयी नियुक्ति होगी. सरकार ने छह मार्च को नये पदों के सृजन से संबंधित अधिसूचना जारी की है. इसके अनुसार वित्तीय वर्ष 2012-13 में 5,738 पुलिसकर्मियों की नियुक्ति की योजना है. 2013-14 में भी इतनी ही संख्या में पुलिसकर्मियों की नियुक्ति होगी. इसमें डीएसपी के 15-15, अवर निरीक्षक के 466-466, मेजर के 88-88 व सिपाही के 5209-5209 पदों पर एक साथ नियुक्ति होगी. यानी इस वर्ष 11676 पदों पर नियुक्ति होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें