पटना: प्रभात खबर व मगध हॉस्पिटल द्वारा रविवार को लगाये गये स्वास्थ्य शिविर में 358 मरीजों का मुफ्त इलाज व जांच की गयी. मगध हॉस्पिटल में लगे शिविर में सुबह से ही मरीजों की भीड़ उमड़नी शुरू हो गयी थी. पूर्वाह्न् 11 से 12 बजे के बीच उनका रजिस्ट्रेशन किया गया और 12 से तीन बजे तक हृदय, न्यूरो, गठिया, बीपी, मधुमेह आदि से ग्रसित रोगियों की जांच व इलाज किया गया. इस दौरान उन्हें उचित खान-पान व व्यायाम की भी जानकारी दी गयी.
डॉक्टरों ने खास कर युवाओं को अपनी जीवनशैली में बदलाव के साथ फास्ट फूड से दूरी बनाने की सलाह दी. इससे उन्हें जोड़ों का दर्द व अन्य तरह की परेशानियां नहीं होंगी.
डॉ अग्रवाल ने किया उद्घाटन
शिविर का उद्घाटन प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ आरके अग्रवाल ने किया. उन्होंने कहा कि 40 साल के बाद लोगों को नियमित हेल्थ स्क्रीनिंग करानी चाहिए. हार्ट अटैक के पांच प्रमुख कारण हैं, जिनमें बीपी, मधुमेह, कोलेस्ट्रॉल, स्मोकिंग व नियमित व्यायाम नहीं करना है. एम्स, पटना के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ संजीव कुमार ने कहा कि लोगों में हृदय रोग के प्रति जागरूकता कम होने के कारण कम उम्र में भी आर्ट अटैक की घटनाएं बढ़ गयी हैं. न्यूरो सजर्न रविभूषण शर्मा ने कहा कि मरीजों को अक्सर आनेवाले चक्कर व सिर में चोट लगने की घटना को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. उन्हें डॉक्टर से मिल कर इसकी जांच करानी चाहिए. माइग्रेन से ग्रसित रोगियों का भी संपूर्ण इलाज संभव है.
इन्होंने किया इलाज
शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ रीता सिन्हा, फिजिशियन डॉ राजीव कुमार, इएनटी चिकित्सक डॉ अनिल कुमार, फिजिशियन डॉ आरके सक्सेना, फिजिशियन डॉ मुकेश कुमार, गठिया रोग विशेषज्ञ डॉ आमिर अहसन, फिजिशियन डॉ मुकेश कुमार लोकेश, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ रंजीत सिंह, फिजिशियन डॉ चंदन किशोर, डायटिशियन सोनिया सिन्हा, फिजियोथेरेपिस्ट डॉ रवि प्रकाश, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ अवनीश गौरव व गठिया रोग विशेषज्ञ डॉ हेमलता ने मरीजों का इलाज किया. मगध हॉस्पिटल के सुनील कुमार सिन्हा, जया रानी कुमारी, कौशिक सिंह, ऊषा, सुनील कुमार पांडेय, सरिता श्रेष्ठ, ग्लोरी आदि ने सहयोग दिया.