दानापुर: 15 मई को राजद की प्रस्तावित परिवर्तन रैली की सफलता को लेकर रविवार को व्यापार मंडल परिसर में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. अध्यक्षता सत्यानंद यादव ने की़ संचालन युवा राजद के प्रदेश महासचिव कमल देव प्रसाद उर्फ केडी यादव ने किया़ मौके पर सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि जन विरोधी सरकार को नींव से उखाड़ फेंकने का काम राजद करेगा. उन्होंने कहा कि नीतीश तानाशाह हो गये हैं.
परिवर्तन रैली के माध्यम से सभी अल्पसंख्यक समुदाय एकजुट होकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के हाथ को मजबूत करने का काम करेंग़े मौके पर सुभाष यादव, राजद के प्रदेश महासचिव भाई सनोज यादव, जिलाध्यक्ष देवमुनि सिंह यादव, रेयाज अहमद, मनिंदर यादव,अरुण कुमार सिंह, बबन खान, राज कुमार यादव, परमेश्वर राय, नागेंद्र राय, विनोद कुमार, सुबोध यादव व राधे सिंह समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थ़े.
खगौल प्रतिनिधि के अनुसार नगर मंडल राजद अध्यक्ष नवाब आलम की अध्यक्षता में परिवर्तन रैली की तैयारी को लेकर रविवार को बैठक हुई. बैठक में सांसद रामकृपाल यादव , एमएलसी प्रो गुलाम गौस, कोथवा के मुखिया रामअशीष राय आदि मौजूद थे.पटना सिटी प्रतिनिधि के अनुसार परिवर्तन रैली की तैयारी को लेकर युवा राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष रामजी योगेश की अध्यक्षता व अंजू सिंह के संचालन में कार्यकर्ताओं ने बैठक हुई. बैठक में वार्ड स्तर पर जनसंपर्क अभियान चलाने का निर्णय लिया गया.