31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मसौढ़ी : मिल मालिक से बदमाशों ने 2.75 लाख रुपये लूटे

मसौढ़ी : धनरूआ थाने के एन एच-83 स्थित मोहर नदी के पास शुक्रवार की दोपहर तगादा कर लौट रहे एक मिल मालिक से बाइक सवार तीन बदमाशों ने हथियार के बल पर 2 लाख 75 हजार रुपये लूट लिये और पटना की ओर भाग निकले. बाद में सूचना पाकर धनरूआ व मसौढ़ी के साथ पुनपुन […]

मसौढ़ी : धनरूआ थाने के एन एच-83 स्थित मोहर नदी के पास शुक्रवार की दोपहर तगादा कर लौट रहे एक मिल मालिक से बाइक सवार तीन बदमाशों ने हथियार के बल पर 2 लाख 75 हजार रुपये लूट लिये और पटना की ओर भाग निकले. बाद में सूचना पाकर धनरूआ व मसौढ़ी के साथ पुनपुन पुलिस मौके पर पहुंच गयी और मिल मालिक से पूछताछ की. बाद में रास्ते में विभिन्न जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे को पुलिस ने खंगालकर बदमाशों का पता लगाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस को इसमें फिलहाल सफलता नहीं मिल पायी थी.
जानकारी के अनुसार अरवल जिले के करपी थाना स्थित मुरारी गांव का सकलदेव सिंह के पुत्र राकेश कुमार का परसा बाजार थाने के पास नीलकंठ एग्रो प्राइवेट लिमिटेड नाम का आटा व बेसन समेत अन्य सामान की मिल है. इनकी मिल की उत्पादित चीजों को मसौढ़ी समेत आसपास के बाजारों में बेचा जाता है. आरोप है कि शुक्रवार की सुबह राकेश मसौढ़ी व आसपास के क्षेत्रों में तगादा करने अपनी बाइक से आये थे.
तगादे में जमा किये गये कुल 2 लाख 75 हजार रुपये एक बैग में रख वापस बाइक से परसा बाजार स्थित मिल पर वापस जा रहे थे. इसी बीच धनरूआ थाने के मोरहर पुल से कुछ दूर पहले एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उनकी बाइक में धक्का देकर गिरा दिया और हथियार का भय दिखा कर रुपये से भरे बैग को लूट लिया और पटना की ओर भाग निकले. इस संबंध में धनरूआ के प्रभारी थानाध्यक्ष अंगेश कुमार ने बताया कि मामला दर्ज करने के बाद पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें