Advertisement
पटना सिटी : बंद दो मकानों का ताला तोड़कर तीन लाख से अधिक की चोरी
पटना सिटी : मालसलामी व बाइपास थाना क्षेत्र में बंद दो मकानों का ताला तोड़ चोरों ने तीन लाख रुपये से अधिक की संपत्ति चोरी कर ली. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है. मालसलामी थाना के जमुनापुर निवासी पूनम देवी ने बताया कि पति भवानी नायक की तबीयत खराब […]
पटना सिटी : मालसलामी व बाइपास थाना क्षेत्र में बंद दो मकानों का ताला तोड़ चोरों ने तीन लाख रुपये से अधिक की संपत्ति चोरी कर ली. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है. मालसलामी थाना के जमुनापुर निवासी पूनम देवी ने बताया कि पति भवानी नायक की तबीयत खराब होने के चलते घर में ताला बंद कर पड़ोस में बच्चों को छोड़ कर पति के साथ गयी थी. इसी बीच चोरों ने ताला तोड़ कर 50 हजार रुपये, सोने-चांदी के आभूषण व अन्य सामान गायब कर दिया. यह पैसा पति के उपचार के लिए था.
लगभग दो लाख रुपये से अधिक की संपत्ति चोरी हुई है. दूसरी ओर बाइपास थाना के श्री गुरु गोविंद सिंह पथ निवासी जीतेश सत्यार्थी के बंद घर से भी चोरों ने एक लाख रुपये से अधिक की संपत्ति चोरी हो गयी है. पीड़ित मकान में ताला बंद कर छपरा परिवार के साथ गया था. इसी बीच यह घटना घटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement