Advertisement
पटना सिटी : सेवानिवृत्त राजदूत के खाते से एक लाख रुपये की बदमाशों ने की निकासी
पटना सिटी : अगमकुआं थाना के भूतनाथ रोड बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी निवासी सेवानिवृत्त राजदूत अनिल कुमार शरण के एकाउंट से एक लाख रुपये की अवैध निकासी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित ने बताया कि वह बीते 11 फरवरी को पटना से बड़ोदड़ा वाया न्यू दिल्ली हवाई यात्रा के दौरान न्यू दिल्ली […]
पटना सिटी : अगमकुआं थाना के भूतनाथ रोड बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी निवासी सेवानिवृत्त राजदूत अनिल कुमार शरण के एकाउंट से एक लाख रुपये की अवैध निकासी की प्राथमिकी दर्ज करायी है.
दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित ने बताया कि वह बीते 11 फरवरी को पटना से बड़ोदड़ा वाया न्यू दिल्ली हवाई यात्रा के दौरान न्यू दिल्ली एयरपोर्ट पर एटीएम से ट्रांजेक्शन किया था. इसके कुछ देर बाद ही पांच दफा में एक लाख रुपये की निकासी हो गयी. जिसकी सूचना मुझे मोबाइल पर एसएमएस से मिली. इसके बाद कस्टमर केयर को अवैध निकासी की सूचना दे एटीएम कार्ड को बंद करवाया.
बताया जाता है कि दस फरवरी को मोबाइल फोन पर वाशिंग मशीन रिपेयर करने के लिए अमित नामक व्यक्ति का फोन आया, जो यूपीआइ व गूगल पे के जरिये ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के माध्यम से पांच रुपये सदस्यता शुल्क देने को था, जिसका ब्योरा किसी दूसरे व्यक्ति के मोबाइल पर भेजने को कहा था.
फुलवारीशरीफ में दुकान से चोरी : फुलवारीशरीफ. मौर्य बिहार के नजदीक विवेक सिंह की दुकान में सोमवार की रात चोर धावा बोल नकद समेत हजारों का बर्तन आदि ले भागे. सुबह दुकानदार को जब चोरी का पता चला, तो अपन माथा पीट लिया. चोरी की सूचना स्थानीय थाने को दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement