22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिसंबर में सस्ता होगा आलू

नयी फसल के आने तक करना होगा इंतजार पटना : सस्ता आलू खाने के लिए अभी लंबा इंतजार करना पड़ेगा. नयी फसल आने के बाद ही इसके भाव में गिरावट आयेगी. आलू की नयी फसल नवंबर से आनी शुरू हो जायेगी, लेकिन दिसंबर के अंतिम सप्ताह तक ही इसके सस्ता होने की उम्मीद है. फिलहाल […]

नयी फसल के आने तक करना होगा इंतजार

पटना : सस्ता आलू खाने के लिए अभी लंबा इंतजार करना पड़ेगा. नयी फसल आने के बाद ही इसके भाव में गिरावट आयेगी. आलू की नयी फसल नवंबर से आनी शुरू हो जायेगी, लेकिन दिसंबर के अंतिम सप्ताह तक ही इसके सस्ता होने की उम्मीद है.

फिलहाल बिहार का आलू कोल्ड स्टोरेज में है, जबकि पश्चिम बंगाल व उत्तर प्रदेश से मंगाये गये आलू महंगे दाम पर यहां के लोगों को खाने पड़ रहे हैं. कृषि विभाग के अधिकारियों के अनुसार अच्छे दाम मिलने की आस में आलू को कोल्ड स्टोरेज में स्टॉक कर व्यापारियों ने रखा है. अब धीरे-धीरे उसे कोल्ड स्टोरेज से निकाला जायेगा. लेकिन, इससे आलू सस्ता नहीं होने वाला है.

बाहर से मंगाये आलू का व्यापार केवल बिहार तक ही सीमित नहीं है. यहां के व्यापारी नेपाल सहित अन्य राज्यों में भी इसकी सप्लाइ करते हैं. कृषि विभाग के अधिकारियों के अनुसार इस बार आलू का उत्पादन 64 लाख मीटरिक टन हुआ है, जबकि बिहार में आलू की जरूरत लगभग 70 लाख मीटरिक टन की है. शेष आलू के लिए दूसरे राज्यों के भरोसे रहना पड़ता है. इस संबंध में आलू उत्पादक सत्येंद्र कुशवाहा कहते हैं कि नयी फसल आने के बाद ही आलू की कीमत कम होगी.

झुलसा रोग के कारण आलू की फसल खराब भी हुई है. इसकी वजह से आलू महंगे हो गये हैं. वहीं बिहार सब्जी थोक विक्रेता संघ के अध्यक्ष उत्तम कुमार कहते हैं कि बिहार में अभी आलू बंगाल व उत्तर प्रदेश से आ रहा है. हालांकि बंगाल ने दूसरे प्रदेशों में आलू की आपूर्ति पर रोक लगा दी है.

इससे पहले की तरह बिहार में बंगाल से आलू नहीं आ रहा है. यह भी आलू के महंगे होने का बड़ा कारण है.

बंगाल से आलू की आपूर्ति पर रोक

28 जुलाई को पश्चिम बंगाल के राज्य सचिवालय में बैठक हुई. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सब्जी की दर पर कड़ी निगरानी का निर्देश दिया. दूसरे राज्यों की आलू की आपूर्ति भी रोक लगा दी गयी.

नतीजा यह हुआ है कि बिहार में अब बंगाल से सफेद आलू 200 टन की जगह 100 टन ही किसी तरह आ रहा है, जबकि बिहार और उत्तर प्रदेश की मंडियों में 100 टन लाल आलू आ रहा है. इस कारण दोनों तरह के आलू महंगे हो गये हैं.

24 रुपये सफेद, तो लाल मिल रहा 26

थोक में सफेद आलू पहले 16 रुपये प्रति किलो मिल रहा था. वह अब बढ़ कर 18 रुपये हो गया है. यही आलू खुदरा बाजार में 22-24 रुपये प्रति किलो हो गया है. वहीं उत्तर प्रदेश से आ रहे लाल आलू की कीमत भी बढ़ गयी है. थोक में लाल आलू पहले 19-20 रुपये प्रति किलो बिक रहा था, वह थोक में अब 21 रुपये प्रति किलो हो गया है. खुदरा बाजार में इसकी कीमत 26 रुपये प्रति किलो हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें