पटना : मोइनुल हक स्टेडियम में चल रहे सीके नायडू अंडर-23 क्रिकेट टूर्नामेंट में आकाश कर्वागे (145 रन) की शानदार शतकीय पारी की बदौलत पुड्डुचेरी ने बिहार को 481 रनों का लक्ष्य दिया है. शनिवार को मैच के दूसरे दिन मेहमान टीम ने पांच विकेट पर 361 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी.
Advertisement
बिहार को मिला 481 रनों का लक्ष्य
पटना : मोइनुल हक स्टेडियम में चल रहे सीके नायडू अंडर-23 क्रिकेट टूर्नामेंट में आकाश कर्वागे (145 रन) की शानदार शतकीय पारी की बदौलत पुड्डुचेरी ने बिहार को 481 रनों का लक्ष्य दिया है. शनिवार को मैच के दूसरे दिन मेहमान टीम ने पांच विकेट पर 361 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी. इस […]
इस मैच में दो दिन शेष है. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक बिहार की टीम बिना कोई विकेट गंवाये 66 रन बनाकर लिये हैं. बिहार से प्रणव 28 और विश्वजीत गोपाला 36 रन बनाकर खेल रहे हैं.
इस मैच में पहले दिन के पांच विकेट पर 92 रनों से आगे खेलने उतरी बिहार की टीम 112 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. बिहार की ओर से बल्लेबाजी करते हुए विकास झा, सचिन कुमार सिंह और प्रशांत कुमार सिंह शून्य पर पवेलियन लौट गये. प्रणव सिंह ने 54 और हर्ष राज ने नाबाद 12 रन बनाये. पुड्डुचेरी से सिदक सिंह ने घातक गेंदबाजी करते हुए छह विकेट चटकाये. पहली पारी के आधार पर पुड्डुचेरी को 119 रनों की बढ़त हासिल हुई.
दूसरी पारी में पुड्डुचेरी की टीम आकाश कर्वागे के 145, पी सुरेन्दिरन के 94 और सतीश जांगीर की 55 रनों शानदार पारी की बदौलत पांच विकेट पर 361 रन बनाकर अपनी पारी की घोषणा कर दी. बिहार से सचिन ने दो, प्रशांत, विकास व अपूर्वा ने 1-1 विकेट लिये. दूसरी पारी में 481 रनों के जीत का लक्ष्य लेकर उतरी बिहार की टीम बिना कोई विकेट खोये 66 रन बनाकर खेल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement