31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विरोध के बीच तोड़ी गयीं झोंपड़ियां

पटना सिटी : पटना नगर निगम सिटी अंचल के मारूफगंज में स्थित पूर्वी सिटी मोट नाला पर लगातार दूसरे दिन शनिवार को भी अतिक्रमण हटाने का अभियान विरोध, तनातनी व हंगामा के बीच में चलाया गया. अधिकारियों ने सख्ती दिखाते हुए लगभग 45 झोंपड़ियों को हटाया. जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में नाला पर से […]

पटना सिटी : पटना नगर निगम सिटी अंचल के मारूफगंज में स्थित पूर्वी सिटी मोट नाला पर लगातार दूसरे दिन शनिवार को भी अतिक्रमण हटाने का अभियान विरोध, तनातनी व हंगामा के बीच में चलाया गया. अधिकारियों ने सख्ती दिखाते हुए लगभग 45 झोंपड़ियों को हटाया.

जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में नाला पर से अतिक्रमण हटाने के चलाये जा रहे अभियान में डीसीएलआर अखिलेश कुमार व नगर प्रबंधक प्रकाश कुमार के नेतृत्व में जेसीबी मशीन, ट्रैक्टर श्रमिक व जिला से पुलिस बल के साथ सिटी मोट नाला पर कब्जा हटाने के लिए टीम पहुंची. तो झोंपड़ियों में रहने वालों के बीच हड़ंकप मच गया. इस दौरान अफरा-तफरी के बीच कुछ लोगों ने विरोध व हंगामा शुरू कर दिया.
हंगामे पर उतरे लोग मोहलत देने की मांग कर रहे थे. लेकिन पर्याप्त पुलिस बल की मौजूदगी व अधिकारियों की सख्ती की वजह से उनकी एक नहीं चली. इसके बाद लोगों ने धीरे-धीरे झोंपड़ी के सामान को खाली किया. अधिकारियों के निर्देश पर लगभग 45 झोंपड़ियों को ध्वस्त किया गया. अधिकारियों ने बताया कि अतिक्रमण की वजह से नाला उड़ाही कार्य में परेशानी होती थी.
ऐसे में बरसात से पहले बड़े नालों पर कायम अतिक्रमण हटाने का कार्य कराया जायेगा. नगर प्रबंधक प्रकाश कुमार ने बताया कि पूर्वी सिटी मोट नाला से अतिक्रमण हटा दिया गया है. कुछ और अतिक्रमण रह गया है. उसे भी हटा दिया जायेगा. विरोध कर रहे लोगों को समझा बुझा कर करा दिया गया है.
ग्रामीणों ने बंद कराया कार्य अधिकारियों ने समझाया
पटना सिटी. अगमकुआं थाना क्षेत्र के कुम्हरार पंचशील उच्च विद्यालय के समीप में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के प्रस्तावित परीक्षा परिसर के निर्माण कार्य को लेकर की जा रही चहारदीवारी के निर्माण कार्य शनिवार को ग्रामीणों ने रुकवा दिया.
ग्रामीणों का कहना है निर्माण कार्य होने की स्थिति में आवाजाही का रास्ता बंद हो जायेगा. ऐसे में रास्ता दिया जाये. दर्जनों की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने घेराबंदी के लिए किये जा रहे चहारदीवारी कार्य को रुकवा दिया.
इसी बीच कार्य रोक जाने की सूचना पर एसडीओ राजेश रौशन के निर्देश पर अपर एडीओ चांदनी कुमारी व डीसीएलआर अखिलेश कुमार, अगमकुआं थाना की पुलिस के साथ पहुंचे. जहां पर विरोध कर रहे ग्रामीणों को शांत कराया.
वहां पर 25 हजार परीक्षार्थियों की क्षमता वाली परीक्षा परिसर का निर्माण कार्य कराया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें