28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : एटीएम कार्ड का डाटा चुराने वाले गैंग के चार गिरफ्तार

पटना : एटीएम कार्ड का डाटा चोरी कर बैंक एकाउंट से पैसा उड़ाने वाला अंतरराज्यीय गैंग के सरगना समेत चार सदस्यों को जक्कनपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से एक लैपटॉप, 20 स्मार्टफोन, 8 छोटे फोन, आठ एटीएम कार्ड, दर्जन भर फर्जी आइडी प्रूफ बरामद किये गये हैं. इसके अलावा एक स्विफ्ट डिजायर […]

पटना : एटीएम कार्ड का डाटा चोरी कर बैंक एकाउंट से पैसा उड़ाने वाला अंतरराज्यीय गैंग के सरगना समेत चार सदस्यों को जक्कनपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से एक लैपटॉप, 20 स्मार्टफोन, 8 छोटे फोन, आठ एटीएम कार्ड, दर्जन भर फर्जी आइडी प्रूफ बरामद किये गये हैं. इसके अलावा एक स्विफ्ट डिजायर कार भी बरामद हुई है.
इस गैंग को रामकृष्णा नगर से पकड़ा गया है. पुलिस मामले में अभी पूछताछ कर रही है. पूछताछ के क्रम में इस गैंग का कनेक्शन गया और कोलकाता से मिला है. पता चला है कि गया इस तरह के काम का सेंटर है. ये लोग गया के गैंग से मिल कर यह काम करते थे. पुलिस की छानबीन जारी है. पकड़े गये चारों अपराधी गौतम, रोहित, कन्हैया और कन्हाई नवादा जिले के नरहर हिसुआ के रहने वाले हैं.
स्किमर मशीन से चोरी करते हैं डाटा : ये लोग एटीएम के पास रहते हैं. वहां पर मशीन में एक छोटा-सा कैमरा और स्किमर मशीन लगा देते हैं. इसके बाद जब ग्राहक एटीएम में पैसा निकालने आते हैं, तो स्किमर मशीन में उनके एटीएम कार्ड का डाटा कॉपी हो जाता है और कैमरे में पासवर्ड आ जाता है. फिर ये लाेग गया के सरगना के पास डाटा भेज देते थे. वहां से एटीएम कार्ड की क्लोनिंग करके पैसा निकाला जाता था.
कोलकाता से बनवाते थे फर्जी डॉक्यूमेंट : पटना में पकड़े गये इस गैंग का कनेक्शन कोलकाता से भी मिला है. वहां से ये लोग फर्जी डॉक्यूमेंट तैयार कराते थे. पैन कार्ड, फर्जी वेबसाइट तैयार कराने के अलावा कई अन्य डॉक्यूमेंट वहां से मंगाये जाते थे.
पुलिस वहां भी छापेमारी करेगी. इसके अलावा ये लोग लकी ड्रॉ, चेहरा पहचानो का फर्जी प्रचार करके लोगाें को फंसाते थे. फर्जी साइट बनाकर ये लोग गलत जानकारी लोगों को देते थे और लोगों को फंसा कर पैसा एेंठते थे. कोलकाता में कई फर्जी एकांउट भी खोले गये हैं. इन लोगों को मुखबिर की सूचना पर रामकृष्णा नगर बाइपास से गिरफ्तार किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें