31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना एम्स में सोयी महिला का कंबल खींचने पर हंगामा

फुलवारीशरीफ : पटना एम्स के आइपीडी के छठे तल्ले पर बुधवार की देर रात बारह और एक बजे के बीच भर्ती मरीज के परिजन ने हंगामा शुरू कर दिया. हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गार्ड को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इस मामले में महिला मरीज के परिजनों […]

फुलवारीशरीफ : पटना एम्स के आइपीडी के छठे तल्ले पर बुधवार की देर रात बारह और एक बजे के बीच भर्ती मरीज के परिजन ने हंगामा शुरू कर दिया. हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गार्ड को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इस मामले में महिला मरीज के परिजनों ने लिखित आवेदन दिया है. महिला के मुताबिक छठे तले में आइसीयू में भर्ती मां को देखने आयी थी. रात हो जाने के कारण वह वहीं पर चटाई डाल कर सो गयी. इसके अलावा दो-तीन महिलाएं भी सोयी हो थी. अचानक किसी ने कंबल खींचा तो जाग गयी और हंगामा करने लगी. उस समय गार्ड भी वहीं खड़ा था. महिला के पति ने घटना की सूचना पुलिस को फोन से दी.
पुलिस ने गार्ड को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. गार्ड दीपक कुमार मूल रूप से गया के परैया थाने का निवासी है. दीपक कुमार गत तीन वर्षों से कार्य कर रहा है. सुरक्षा गार्ड के इंचार्ज कमलेश्वर सिंह ने बताया कि किसी तरह का मेरे पास गार्ड के खिलाफ आवेदन नहीं आया है. अश्लील हरकत से इन्कार किया है. निदेशक एम्स डाॅ प्रभात कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस गार्ड से पूछताछ कर रही है. उसके बाद ही कार्रवाई होगी. थानेदार रफीकुर रहमान ने बताया कि महिला ने कंबल खींचने की बात बतायी है. पुलिस हर बिंदुओें पर तहकीकात कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें