Advertisement
पटना : धरने पर स्वास्थ्य कर्मी, बिना इलाज कराये लौटे मरीज
दानापुर : अनुमंडलीय अस्पताल के कर्मियों ने बकाये वेतन के भुगतान की मांग को लेकर दूसरे दिन बुधवार को भी कार्य बहिष्कार करते हुए धरना-प्रदर्शन किया. इससे अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गयीं. अस्पताल में टीका दिलाने आये करीब एक सौ से अधिक माताओं को शिशुओं को बिना टीका दिलाये वापस लौटना पड़ा. यही हाल […]
दानापुर : अनुमंडलीय अस्पताल के कर्मियों ने बकाये वेतन के भुगतान की मांग को लेकर दूसरे दिन बुधवार को भी कार्य बहिष्कार करते हुए धरना-प्रदर्शन किया. इससे अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गयीं.
अस्पताल में टीका दिलाने आये करीब एक सौ से अधिक माताओं को शिशुओं को बिना टीका दिलाये वापस लौटना पड़ा. यही हाल डिलिवरी कराने के लिए करीब 20 से अधिक महिलाएं अस्पताल में आयीं. जिन्हें लौटना पड़ा. बताया जाता है कि ओपीडी व इमरजेंसी में करीब तीन सौ से अधिक मरीजों को बिना उपचार कराये वापस लौटना पड़ा है. इसके बाद भी अस्पताल प्रशासन द्वारा कोई वैकल्पिक व्यवस्था तक नहीं की गयी. इससे मरीजों व उनके परिजनों में रोष देखा गया. वहीं अस्पताल के उपाधीक्षक व स्वास्थ्य प्रबंधक ने भी अस्पताल में वैकल्पिक व्यवस्था करने के नाम पर सिविल सर्जन के पास पत्र भेज देने की बात कह कर अपना पल्ला झाड़ लिया.
हड़ताल से ओपीडी व इमरजेंसी सेवाएं भी ठप हैं. साथ ही प्रसूति विभाग व टीकाकरण का भी कार्य पूरी तरह से ठप है और शव का भी पोस्टमार्टम भी नहीं किया जा रहा है. धरना पर मुख्य रूप से डाॅ प्रीति कुमारी, डाॅ सुरेंद्र शरण, कर्मियों में कौशल किशोर, गजेंद्र प्रसाद, रवींद्र कुमार, रतींद्र प्रसाद यादव, अनिल कुमार , राज कुमार राम, नीभा कुमारी , दीपामाला, स्नेहलता , मालती सिन्हा आदि मौजूद थे. अस्पताल के उपाधीक्षक डा अशोक कुमार सिंह ने बताया कि अस्पताल में वैकल्पिक व्यवस्था करने के लिए सिविल सर्जन के पास पत्र भेजा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement