31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : 1200 बेडों का बनाया जायेगा नया भवन

तीन वर्षों में बनकर होगा तैयार, राज्य सरकार ने दी स्वीकृति पटना : आइजीआइएमएस में 1200 बेडों का नया अस्पताल भवन बनेगा. इसको लेकर राज्य सरकार ने स्वीकृति दे दी है. अस्पताल एवं आवासीय भवन के निर्माण के लिए बनी 513 करोड़ 21 लाख रुपये की योजना को बीती 29 जनवरी को स्वीकृति मिली है. […]

तीन वर्षों में बनकर होगा तैयार, राज्य सरकार ने दी स्वीकृति
पटना : आइजीआइएमएस में 1200 बेडों का नया अस्पताल भवन बनेगा. इसको लेकर राज्य सरकार ने स्वीकृति दे दी है. अस्पताल एवं आवासीय भवन के निर्माण के लिए बनी 513 करोड़ 21 लाख रुपये की योजना को बीती 29 जनवरी को स्वीकृति मिली है.
यह करीब तीन वर्षों में बनकर तैयार हो जायेगा. इससे राज्य के मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी. अभी यहां 1050 बेड हैं, वहीं 500 बेड के अस्पताल का भवन बन रहा है. 100 बेड वाले कैंसर अस्पताल का भवन जल्द ही बनकर तैयार हो जायेगा. इसके साथ ही यहां 200 बेड का नेत्र अस्पताल भी बनना है. इन सब के बनने के बाद यहां करीब तीन हजार बेड हो जायेंगे.
बढ़ेगी डॉक्टर और अन्य स्टाफ की संख्या
आइजीआइएमएस में 1200 बेड के नये अस्पताल और दूसरे कई नये अस्पताल बनने के बाद यहां डॉक्टरों, नर्सों समेत अन्य स्टाफ की संख्या भी बढ़ायी जायेगी. बेड बढ़ने से राज्य भर के मरीजों को लाभ होगा. अभी आइजीआइएमएस में सारे बेड फुल रहते हैं और रोजाना कई मरीजों को बेड नहीं रहने के कारण लौटाना पड़ता है. यहां कई सुपर स्पेशियलिटी विभाग हैं जिसमें इलाज कराने के लिए राज्य के कोने- कोने से मरीज आते हैं.
120 बेडों का होगा आइसीयू नये अस्पताल में 120 बेडों काअाइसीयू होगा. साथ ही 80 बेडों की इमरजेंसी भी इसमें होगी. नये अस्पताल में 24 ओटी होगी. अस्पताल का भवन 7, 96, 536 वर्ग फुट में होगा. वहीं इसके साथ बनने वाला आवासीय और दूसरे अन्य भवन 2, 19, 550 वर्ग मीटर में होंगे.
आइजीआइएमएस में करीब 513 करोड़ रुपये से बनने वाले नये अस्पताल भवन को राज्य सरकार से स्वीकृति मिल गयी है. यह 1200 बेडों का होगा और उम्मीद है कि तीन वर्ष में बनकर तैयार हो जायेगा. इसके बनने से राज्य के मरीजों को काफी लाभ होगा.
डॉ एनआर विश्वास, निदेशक, आइजीआइएमएस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें