Advertisement
पटना : खराब सरकारी चापाकल और मोटर पंप 24 घंटे में होंगे ठीक
पटना : राज्य भर में सरकारी चापाकल या मोटर पंप खराब होगा, तो अब उसे 24 घंटे में ठीक कर लिया जायेगा. इसके लिए जिलों में समन्वय कमेटी बनायी जायेगी. कमेटी काम पूरा होने के बाद विभाग को सूचना देगी. यह निर्णय विभाग में हुई जलापूर्ति योजनाओं की समीक्षा बैठक में ली गयी है. हाल […]
पटना : राज्य भर में सरकारी चापाकल या मोटर पंप खराब होगा, तो अब उसे 24 घंटे में ठीक कर लिया जायेगा. इसके लिए जिलों में समन्वय कमेटी बनायी जायेगी.
कमेटी काम पूरा होने के बाद विभाग को सूचना देगी. यह निर्णय विभाग में हुई जलापूर्ति योजनाओं की समीक्षा बैठक में ली गयी है. हाल में विभाग को मिली शिकायत में यह बातें आयी है कि चापाकल या मोटर पंप खराब होने के बाद ठीक करने में काफी समय लगता है. इस कारण से अधिकारियों को निर्देश दिया गया है.
अधिकारी को गांववालों से भरवाना होगा फाॅर्म : विभाग ने अधीक्षण अभियंता, कार्यपालक एवं सहायक अभियंता को निर्देश दिया गया है कि पंपों में खराबी होने की सूचना सबसे अधिक मिलती है. इसलिए आगे से इसे दुरुस्त करने के बाद गांव वालों कोफाॅर्म भरना होगा.
विभाग ने अधिकारियों से विभाग के द्वारा चल रही जलापूर्ति योजनाओं की रिपोर्ट मांगी है. किस जिला में कितना चापाकल है, कितने खराब हैं, इसकी पूरी रिपोर्ट विभाग को देनी है.वैसे चापाकल को भी ठीक किया जायेगा. जिस चापाकल ने 2019 की गर्मी में पानी छोड़ दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement