14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : 10 सालों के लिए काली सूची में किये गये शामिल

बिहटा-सरमेरा पथ की डीपीआर बनाने वाली कंपनी व तीन एजेंसियों पर हुई कार्रवाई पटना : पथ निर्माण विभाग ने तीन कांट्रैक्टरों को 10 साल के लिए ब्लैक लिस्ट कर दिया है. इसमें कंस्ट्रूमा कंसल्टेंसी प्रालि जेवी के साथ जोमाह इंजीनियर एंड कसल्टेंट प्रालि नयी दिल्ली, ऋषि बिल्डर्स इंडिया प्रालि मोतिहारी और बहटा-सरमेरा सड़क की डीपीअबनाने […]

बिहटा-सरमेरा पथ की डीपीआर बनाने वाली कंपनी व तीन एजेंसियों पर हुई कार्रवाई
पटना : पथ निर्माण विभाग ने तीन कांट्रैक्टरों को 10 साल के लिए ब्लैक लिस्ट कर दिया है. इसमें कंस्ट्रूमा कंसल्टेंसी प्रालि जेवी के साथ जोमाह इंजीनियर एंड कसल्टेंट प्रालि नयी दिल्ली, ऋषि बिल्डर्स इंडिया प्रालि मोतिहारी और बहटा-सरमेरा सड़क की डीपीअबनाने वाली प्लानिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट कंसल्टेंट भी शामिल है.
कंस्ट्रूमा कंसल्टेंसी प्रालि जेवी और जोमाह इंजीनियर एंड कसल्टेंट प्रालि को सामूहिक रूप से शेरघाटी पथ प्रमंडल में एसएच-68 और एसएच-69 का डीपीआर बनाने की जिम्मेदारी 2007 में दी गयी थी. उच्चस्तरीय जांच में यह डीपीआर गलत पाया गया. इस संबंध में सभी स्तर पर जांच कर संबंधित चीफ इंजीनियर ने 14 नवंबर 2019 को 10 साल के लिए ब्लैक लिस्ट करने की विभाग को अनुशंसा की थी. ऋषि बिल्डर्स इंडिया प्रालि मोतिहारी को परशुरामपुर-संग्रामपुर सड़क बनाने की जिम्मेदारी दी गयी. सड़क निर्माण 31 जनवरी, 2018 को शुरू होकर 30 जुलाई, 2019 को पूरा होना था. इसकी लागत करीब 21 करोड़ 59 लाख 94 हजार 469 रुपये थी. विभाग के उड़नदस्ता दल ने सड़क निर्माण में कई स्तरों पर गड़बड़ी पायी. साथ ही जीएसटी और वैट के संबंध में कंपनी ने गलत दावा पेश कर 49.68 लाख रुपये ले लिया. कांट्रैक्टर से जनवरी 2020 तक जवाब नहीं मिलने पर कार्रवाई की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें