Advertisement
पटना : दिल्ली में छिपा है मो सैफ की हत्या का आरोपित बंटी
पटना : तीन कट्ठा जमीन और मकान के विवाद में मोहम्मद सैफ की हुई हत्या का मुख्य आरोपित व सैफ के ममेरे भाई बंटी खान का लोकेशन पुलिस को मिल गया है. पुलिस की मानें, तो बंटी अपने शार्प शूटरों के साथ दिल्ली में है. वहां अपने रिश्तेदारों के यहां डेरा डाले हुए है और […]
पटना : तीन कट्ठा जमीन और मकान के विवाद में मोहम्मद सैफ की हुई हत्या का मुख्य आरोपित व सैफ के ममेरे भाई बंटी खान का लोकेशन पुलिस को मिल गया है. पुलिस की मानें, तो बंटी अपने शार्प शूटरों के साथ दिल्ली में है. वहां अपने रिश्तेदारों के यहां डेरा डाले हुए है और दिल्ली से ही पटना में अपने खास लोगों से संपर्क में रहता है. हालांकि उसका मोबाइल अक्सर स्विच ऑफ रहता है. बीच में दो से तीन बार उसने उसे चालू किया था.
हत्या के बाद कुछ दिन पटना में ही छिपा था बंटी : बताया जा रहा है कि मो सैफ की हत्या के बाद बंटी कुछ दिनों तक पटना में ही छिपा रहा था. वह लगातार शहर के सब्जीबाग, फुलवारीशरीफ और पटना सिटी में ठिकाना बदल रहा था. इसके बाद वह पुलिस को चकमा देते हुए ट्रेन से दिल्ली फरार हो गया. इधर दिल्ली में उसका लोकेशन पुलिस को मिलने के बाद पुलिस की टीम सादी वर्दी में दिल्ली पहुंच गयी है. पुलिस का दावा है कि तकनीक के माध्यम से हत्यारे जल्द पकड़ में आ जायेंगे.
क्या है मामला
छह नवंबर की शाम करीब पांच बजे दीघा थाने के गेट नंबर 96 बांस कोठी मस्जिद गली के रहने वाले मो सैफ नाम के एक व्यक्ति की हत्या कर तीन अपराधी फरार हो गये थे. परिजनों ने मुख्य आरोपित बंटी खान को बताया था. दीघा थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि टेक्निकल सेल ने काम करना शुरू कर दिया है. पुलिस की टीम ने कईसक्रिय आपराधिक गिरोहों से सूचनाएं एकत्रित की हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement