28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : टूटीं सड़कें, जलजमाव भी

अटकी हैं नाली-गली की 80 योजनाएं पटना : पटना नगर निगम के वार्ड संख्या 13 में नाली-गली से संबंधित लगभग 80 योजनाएं अटकी हैं. इससे वार्ड के विभिन्न मुहल्ले जैसे-न्यू अलकापुरी, न्यू दमड़िया, विष्णपुरी, भीखाचक, तेजप्रताप नगर, सेतु नगर, महावीर कॉलोनी सहित अन्य जगहों पर गलियों में सड़कों व नालियों के नहीं होने से जलजमाव […]

अटकी हैं नाली-गली की 80 योजनाएं
पटना : पटना नगर निगम के वार्ड संख्या 13 में नाली-गली से संबंधित लगभग 80 योजनाएं अटकी हैं. इससे वार्ड के विभिन्न मुहल्ले जैसे-न्यू अलकापुरी, न्यू दमड़िया, विष्णपुरी, भीखाचक, तेजप्रताप नगर, सेतु नगर, महावीर कॉलोनी सहित अन्य जगहों पर गलियों में सड़कों व नालियों के नहीं होने से जलजमाव की समस्या होती है. न्यू दमड़िया में सड़कें बीच में इस तरह से क्षतिग्रस्त हैं कि हर समय दुर्घटना की आशंका बनी रहती है.
बीच सड़क पर बिजली पोल होने से गाड़ियों का आना-जाना बाधित है. बिजली पोल को हटाने के लिए लोगों ने कई बार बिजली कंपनी को लिखा है. इसके बाद भी उसे हटाया नहीं गया है. गर्दनीबाग में चर्च के समीप हमेशा जलजमाव रहता है. सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए भीखाचक में जमीन उपलब्ध कराने के बावजूद उसका निरीक्षण नहीं हो पाया है. डीएम को इस संबंध में आगाह किया गया है. इलाके में बाेरिंग के लिए जगह नहीं मिलने से मात्र एक बोरिंग से कुछ इलाके में पाइप से जलापूर्ति होती है.
वार्ड में सात निश्चय योजना के तहत 80 लाख से हर घर नल का जल योजना पर काम हो रहा है. नाली-गली बनाने के लिए लगभग एक करोड़ की योजनाओं की अनुशंसा की गयी है. इनमें कई योजनाएं अटकी पड़ी हैं. जलजमाव की समस्या को दूर करने के लिए नाला बन रहा है.
जीत कुमार, वार्ड पार्षद
चैंबर के ओवरफ्लो होने से नाला का पानी सड़कों पर बहता है. नियमित सफाई नहीं होने से यह दिक्कत होती है.
रमेश कुमार, अलकापुरी
सड़क टूटने से आने-जाने में काफी कठिनाई होती है. मोटरसाइकिल छोड़ कर दूसरी गाड़ी नहीं जाती है.
केदार राम, न्यू दमड़िया
बीच सड़क पर बिजली पाेल है. इससे वाहन नहीं आते हैं. कई बार लिखा गया, लेकिन नहीं हटाया गया.
शनि कुमार, न्यू अलकापुरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें