Advertisement
दानापुर : अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को कुचला, मौत
दानापुर : रूपसपुर थाना क्षेत्र के रूपसपुर नहर-खगौल मार्ग के चुल्हाईचक में मंगलवार की सुबह में एक बेलगाम वाहन ने बाइक सवार को धक्का मारा दिया. इससे घटनास्थल पर ही बाइक सवार अजीत कुमार (35) की मौत हो गयी. घटना की सूचना पर पहुंची रूपसपुर पुलिस ने यातायात थाने को सूचना देते हुए लोगों के […]
दानापुर : रूपसपुर थाना क्षेत्र के रूपसपुर नहर-खगौल मार्ग के चुल्हाईचक में मंगलवार की सुबह में एक बेलगाम वाहन ने बाइक सवार को धक्का मारा दिया. इससे घटनास्थल पर ही बाइक सवार अजीत कुमार (35) की मौत हो गयी. घटना की सूचना पर पहुंची रूपसपुर पुलिस ने यातायात थाने को सूचना देते हुए लोगों के सहयोग से जख्मी अजीत को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया.
वहां पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. मृतक के परिजन उसे जिंदा मान इलाज के लिए राजा बाजार स्थित निजी अस्पताल में ले गये. वहां पर भी चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. इसके बाद यातायात पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आइजीएमएस में शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. मृतक के साला शाश्वत सिंह के बयान पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
बताया जाता है कि रोहतास के बकैला थाना क्षेत्र के रूतमा निवासी ललन राय का 35 वर्षीय पुत्र अजीत कुमार आशियाना इलाके में रहता था. मंगलवार की अहले सुबह अजीत अपने एक रिश्तेदार को छोड़ कर बाइक से घर जा रहे थे. इसी दौरान रूपसपुर नहर -खगौल मार्ग के चुल्हाईचक के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार से अज्ञात वाहन ने बाइक सवार अजीत को धक्का मार दिया. इससे वहीं पर अजीत का मौत हो गयी. यातायात थाने के दारोगा बीके सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement