Advertisement
तेजस्वी ने विशेष राज्य के मुद्दे पर सरकार को घेरा
पटना : राजद नेता तेजस्वी यादव ने प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम एक खुला पत्र लिखा है. उन्होंने इस मामले में मुख्यमंत्री से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के संबंध में सवाल पूछे हैं. पत्र में सवाल उठाया है कि वर्तमान में जदयू और भाजपा नेतृत्व वाली सरकार अभी बिहार को […]
पटना : राजद नेता तेजस्वी यादव ने प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम एक खुला पत्र लिखा है. उन्होंने इस मामले में मुख्यमंत्री से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के संबंध में सवाल पूछे हैं.
पत्र में सवाल उठाया है कि वर्तमान में जदयू और भाजपा नेतृत्व वाली सरकार अभी बिहार को विशेष राज्य का दर्जा, विशेष आर्थिक पैकेज और केंद्रीय योजनाओं में प्राथमिकता क्यों नहीं दिला पायी है. उन्होंने मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग की है. तेजस्वी ने अपने खत में पटना विवि को केंद्रीय दर्जा न दिये जाने की बात भी उठायी.
कहा कि प्रधानमंत्री की अधिकतर घोषणाएं अब भी धरातल पर नहीं उतर पायी हैं. 2015 के विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री ने न केवल आर्थिक पैकेज, बल्कि तमाम अन्य घोषणाएं की थीं. पत्र में लिखा कि राज्य सरकार में शामिल भाजपा के 11 मंत्री बिहार को केंद्रीय मदद नहीं दिला पा रहे हैं. ऐसे में उन्हें मंत्रिमंडल से बाहर कर देना चाहिए. तेजस्वी ने जदयू को अकेले विधानसभा चुनाव लड़ने की चुनौती दी. बाढ़ की आपदा के दौरान बिहार को चार सौ करोड़ मिलने को राज्य का अपमान बताया. उन्होंने कहा कि 2008 में लालू प्रसाद ने बिहार के विकास कार्यों के लिए एक लाख 44 करोड़ की सहायता राशि दिलायी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement