Advertisement
पटना : नियोजन भवन में विदेश भवन का अस्थायी कार्यालय खुला
पटना : विदेश जाने से पहले आवश्यक दस्तावेज के लिए बिहारी मजदूरों को अब रायबरेली या कोलकाता नहीं जाना होगा. श्रम संसाधन विभाग के प्रस्ताव पर केंद्र सरकार ने अस्थायी विदेश भवन मंजूर कर दिया और पटना के नियोजन भवन में विदेश भवन का अस्थायी केंद्र खुल गया है. पिछले साल श्रम संसाधन विभाग ने […]
पटना : विदेश जाने से पहले आवश्यक दस्तावेज के लिए बिहारी मजदूरों को अब रायबरेली या कोलकाता नहीं जाना होगा. श्रम संसाधन विभाग के प्रस्ताव पर केंद्र सरकार ने अस्थायी विदेश भवन मंजूर कर दिया और पटना के नियोजन भवन में विदेश भवन का अस्थायी केंद्र खुल गया है. पिछले साल श्रम संसाधन विभाग ने विदेश मंत्रालय से अनुरोध किया था कि वह पटना में विदेश भवन का एक कार्यालय खोले. जहां बिहार के कामगार विदेश जाने से पहले सभी दस्तावेजों का सत्यापन करा सकें. श्रम संसाधन विभाग खाड़ी देशों में रोजगार के लिए जाने वाले लोगों का अलग से एक वेबपोर्टल तैयार कर रहा है. पोर्टल में देश से बाहर गये हर व्यक्ति का पूरा डिटेल होगा.
गर्दनीबाग में विदेश भवन बनाने के लिए 1.46 एकड़ जमीन हुई चिह्नित
विदेश भवन के अस्थायी केंद्र की मंजूरी मिलते ही बिहार सरकार ने नियोजन भवन में छठे तल्ले पर स्थान उपलब्ध करा दिया गया है. केंद्र सरकार ने भारतीय विदेश सेवा के एक अधिकारी की तैनाती भी कर दी है. वहीं, पटना के गर्दनीबाग में स्थायी विदेश भवन बनाने के लिए 1.46 एकड़ जमीन चिह्नित की गयी है. अधिकारियों के मुताबिक अगले माह में विदेश मंत्रालय के अधिकारी बिहार आयेंगे और चिह्नित जमीन पर कब से काम शुरू करना है, इस संबंध में राज्य सरकार से मुलाकात भी करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement