31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुलवारीशरीफ : गौरीचक में होमगार्ड के रिटायर्ड जवान की हत्या कर शव फेंका

25 दिनों में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या से दहशत फुलवारीशरीफ : गौरीचक में रिटायर्ड होमगार्ड जवान मुंद्रिका राम (70 वर्ष) की अपराधियों ने पीट-पीटकर हत्या कर लाश सड़क किनारे फेंक दिया. रविवार की सुबह गौरीचक थाना के लखना-डुमरी मार्ग स्थित खैरा गांव के पास शव बरामद किया गया. मृतक के परिजनों […]

25 दिनों में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या से दहशत
फुलवारीशरीफ : गौरीचक में रिटायर्ड होमगार्ड जवान मुंद्रिका राम (70 वर्ष) की अपराधियों ने पीट-पीटकर हत्या कर लाश सड़क किनारे फेंक दिया. रविवार की सुबह गौरीचक थाना के लखना-डुमरी मार्ग स्थित खैरा गांव के पास शव बरामद किया गया. मृतक के परिजनों ने बताया कि शनिवार को जलधर महतो, फोनु महतो व विकास बुलाकर खेत में अटिया लोड करने के लिए ले गये थे. तब से वह लापता थे. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दो जनवरी को इसी परिवार की महिला गीता देवी की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. हत्यारे खुलेआम घूमते रहे और फिर इसी परिवार के अजय राम की हत्या कर लाश गड्ढे में फेंक दी गयी थी. और अब होमगार्ड के जवान मुंद्रिका राम की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी. हत्या की वारदात से आक्रोशित ग्रामीणों ने लाश उठाने से पुलिस को रोक दिया.
गौरीचक थाना पुलिस को ग्रामीणों ने खदेड़ दिया. इसके बाद गोपालपुर, पुनपुन, धनरूआ थाना पुलिस के साथ सदर एएसपी किरण जाधव पहुंचे. काफी समझाने के बाद ग्रामीण माने. इसके बाद मुखिया ने बीस हजार तत्काल मुआवजा दिया. इससे पहले पुलिस ने डॉग स्क्वायड बुलाकर जांच पड़ताल की. डॉग हत्यारोपित जलधर महतो के घर जा घुसा जिससे ग्रामीणों और परिजनों का आरोप सही प्रतीत हो रहा था. एएसपी ने आश्वासन दिया है कि तीन दिनों के अंदर हत्याकांड में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
एएसपी ने कहा कि परिजन जैसा बता रहे हैं कि तीन हत्याएं एक ही पट्टीदारों की हुई है. क्या विवाद है इसका पता लगाया जा रहा है. पुलिस ने पहले हुई हत्या में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. सोमवार को ही अजय राम का दसवां था इससे पहले ही अजय के चचेरे भाई रिटायर्ड होमगार्ड जवान मुंद्रिका राम की हत्या हो गयी. परिजनों का कहना है की मुंद्रिका राम के कान कटे हुए हैं और चाकू से वार किया गया है. मुंद्रिका राम के पुत्र आनंद ने बताया कि शनिवार सुबह सात बजे दूसरे के खेत में काम करने गये थे. पिता को जलधर महतो, फोनु और विकास बुलाकर ले गये थे.
गौरीचक थानेदार ने बताया मुंद्रिका राम की हत्या में विकास और रामप्रीत को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. पांच लोगों को नामजद किया गया. 25 दिनों में एक ही परिवार की तीन लोगों को हत्या से ग्रामीण सहित परिजनों में दहशत का माहौल बना हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें