पटना : मैट्रिक व इंटर की वार्षिक परीक्षा के सफल संचालन के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने खास तौर पर एग्जामिनेशन एप लॉन्च किया है. इस एंड्रॉयड एप के माध्यम से समिति राज्य के सभी परीक्षा केंद्रों की निगरानी करेगी. दोनों परीक्षाओं की निगरानी के लिए राज्य के सभी परीक्षा केंद्रों पर कंप्यूटर शिक्षकों की नियुक्ति होगी. इनकी ड्यूटी 3 से 13 फरवरी तक आयोजित होने वाली इंटर परीक्षा और 17 से 24 फरवरी तक आयोजित होने वाली मैट्रिक परीक्षा तक रहेगी.
Advertisement
एप से इंटर-मैट्रिक परीक्षा की निगरानी करेगा बिहार बोर्ड
पटना : मैट्रिक व इंटर की वार्षिक परीक्षा के सफल संचालन के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने खास तौर पर एग्जामिनेशन एप लॉन्च किया है. इस एंड्रॉयड एप के माध्यम से समिति राज्य के सभी परीक्षा केंद्रों की निगरानी करेगी. दोनों परीक्षाओं की निगरानी के लिए राज्य के सभी परीक्षा केंद्रों पर कंप्यूटर शिक्षकों […]
इस संबंध में दिशा-निर्देश भी समिति ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक व जिला शिक्षा पदाधिकारियों को दे दी है. समिति के सचिव ने कहा है कि दोनों परीक्षाओं के लिए निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा एंड्रॉयड स्मार्टफोन के उपयोग करने वाले एक-एक कंप्यूटर शिक्षक या कंप्यूटर के जानकार कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी.
प्रतिनियुक्त सभी कंप्यूटर शिक्षकों और कंप्यूटर के जानकार कर्मियों को अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में इंटर वार्षिक एवं वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2020 के लिए समिति द्वारा निर्देशित एंड्रॉयड आधारित एग्जामिनेशन एप को इंस्टॉल करना होगा. परीक्षा संबंधी आवश्यक सूचनाएं एप पर अपलोड कर समिति को भेजना होगा.
दोनों परीक्षाओं के लिए सभी केंद्रों पर नियुक्त कंप्यूटर शिक्षकों की सूची सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को परीक्षा नियंत्रक के मेल पर भेजनी होगी. जिन जिलों से सूची अब तक प्राप्त नहीं हुई है, उन्हें 26 जनवरी की सुबह तक समिति के परीक्षा नियंत्रक के इमेल आइडी पर भेज देनी होगी. बीएड
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement