Advertisement
पटना : गंगा पाथ-वे एक्सप्रेस रोड से जुड़ेगा अशोक राजपथ
पटना : गंगा पाथ-वे एक्सप्रेस रोड को अशोक राजपथ से ब्रिज के माध्यम से कृष्णा घाट के सामने से जोड़ा जायेगा. इसके साथ ही अशोक राजपथ से कृष्णा घाट की ओर जाने वाला पुराना रास्ता बंद हो जायेगा. हालांकि उस रास्ते में पड़ने वाले जीडीएस गर्ल्स हॉस्टल व कृष्णा घाट की ओर जाने के लिए […]
पटना : गंगा पाथ-वे एक्सप्रेस रोड को अशोक राजपथ से ब्रिज के माध्यम से कृष्णा घाट के सामने से जोड़ा जायेगा. इसके साथ ही अशोक राजपथ से कृष्णा घाट की ओर जाने वाला पुराना रास्ता बंद हो जायेगा. हालांकि उस रास्ते में पड़ने वाले जीडीएस गर्ल्स हॉस्टल व कृष्णा घाट की ओर जाने के लिए नयी सड़क बनेगी. इन पर आपसी सहमति बनाने के लिए जिलाधिकारी कुमार रवि ने पटना विश्वविद्यालय के अधिकारियों व बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के अधिकारियों के साथ गुरुवार को बैठक की. इसमें पटना विश्वविद्यालय के अधिकारियों से जीडीएस छात्रावास व कृष्णा घाट जाने के लिए नयी सड़क बनाने के लिए छह मीटर जगह की मांग की गयी.
यह सड़क पीयू परिसर के अंदर से जायेगी. इस पर पीयू के अधिकारियों ने सवाल उठाया कि इसके कारण उनकी बिल्डिंग तो नहीं टूटेगी? इस पर डीएम ने आश्वस्त किया कि किसी भी बिल्डिंग को नुकसान नहीं पहुंचाया जायेगा. इसके बाद पटना विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने रास्ता देने के लिए सहमति जता दी. डीएम कुमार रवि ने बताया कि ब्रिज के निर्माण के बाद कृष्णा घाट की पुरानी सड़क बंद हो जायेगी. इसके साथ ही जीडीएस गर्ल्स हॉस्टल व कृष्णा घाट की ओर जाने के लिए नयी सड़क का निर्माण किया जायेगा. इसके लिए पटना विश्वविद्यालय प्रशासन से जमीन की मांग की गयी है और सहमति भी बन गयी है.
पटना विश्वविद्यालय व सायंस कॉलेज को जोड़ने वाले चौराहे से होगा ब्रिज का निर्माण
अशोक राजपथ को गंगा पाथ वे से जोड़ने के लिए ब्रिज का निर्माण पटना विश्वविद्यालय व साइंस कॉलेज को जोड़ने वाले चौराहे से किया जायेगा. चूंकि गंगा पाथ वे एक्सप्रेस सड़क से काफी ऊंची है, इसलिए ब्रिज बना कर अशोक राजपथ को गंगा ब्रिज से जोड़ा जायेगा. जबकि कृष्णा घाट के लिए बनने वाली नयी सड़क चौराहे से पश्चिम की ओर ले जायी जायेगी. जीडीएस गर्ल्स हॉस्टल की ओर जाने के लिए पूरब की ओर से सड़क को ले जाने की योजना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement