पटना सिटी : संविधान बचाओ व देश बचाओ मंच की ओर से नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ सदर गली में लगतार तीसरे दिन धरना दिया गया. धरना को संबोधित करते हुए जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि धर्म के आधार पर यह कानून लाया गया है. इसका विरोध हमारी पार्टी करती रहेगी. इससे आपको डरने की जरूरत नहीं है.
धरना को खानकाह मुनएमी मीतनघाट के सज्जदानशीं सैयद शमीम अहमद मुनएमी, पूर्व महापौर अफजल इमाम व राजद के महानगर अध्यक्ष ने भी संबोधित किया. धरना का संचालन मेराज जेया ने किया. धरना में मो शमशाद, मो असरफ, एजाज उल्ला खां, परवेज अहमद, मो आसिफ, मो साबिर अली, महताब आलम, जाकरी बक्श, मो अफजल समेत अन्य थे.