30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : प्रदेश में बनेंगे स्टडी व रिसर्च सेंटर

स्पेस साइंस, एटोमिक बायोलॉजी का कर सकेंगे अध्ययन पटना : बिहार राज्य उच्चतर शिक्षा परिषद बिहार के विश्वविद्यालयों एवं उच्च शिक्षण संस्थानों में एटोमिक बायोलॉजी, जेनेटिक इंजीनियरिंग, स्पेस साइंस, बायो टेक्नोलॉजी तथा अन्य आधुनिक विज्ञान की शाखाओं के उच्चस्तरीय अध्ययन एवं रिसर्च के लिए सुविधाएं मुहैया करायेगा. प्रदेश में रिसर्च सेंटरों की स्थापना भी की […]

स्पेस साइंस, एटोमिक बायोलॉजी का कर सकेंगे अध्ययन
पटना : बिहार राज्य उच्चतर शिक्षा परिषद बिहार के विश्वविद्यालयों एवं उच्च शिक्षण संस्थानों में एटोमिक बायोलॉजी, जेनेटिक इंजीनियरिंग, स्पेस साइंस, बायो टेक्नोलॉजी तथा अन्य आधुनिक विज्ञान की शाखाओं के उच्चस्तरीय अध्ययन एवं रिसर्च के लिए सुविधाएं मुहैया करायेगा. प्रदेश में रिसर्च सेंटरों की स्थापना भी की जायेगी. इसी हफ्ते जारी किये गये गजट नोटिफिकेशन में परिषद को इस संबंध में जवाबदेही दी गयी है.
प्रदेश के वैज्ञानिक अध्ययन एवं अनुसंधान से जुड़ी संस्थाओं को वित्तीय सहायता भी परिषद उपलब्ध करायेगा. इसके अलावा दुनिया के दूसरे देशों की बेहतर वैज्ञानिक संस्थाओं से समन्वय भी करायेगा, ताकि बिहार की वैज्ञानिक संस्थाओं को वैश्विक स्तर पर हो रहे विज्ञान के विकास से सीधे जोड़ा जा सके. परिषद विश्वविद्यालयों को इस संदर्भ में तकनीकी और वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने के लिए प्रतिवेदन भी तैयार करेगा. परिषद राज्य सरकार के किसी भी नियम के अधीन या उसके अनुमोदन से अपने कार्य एवं शक्तियों के कार्यान्वयन के लिए नियमावली बना सकेगा. राज्य सरकार जल्द परिषद के गठन के लिए कवायद शुरू करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें