Advertisement
पटना : परिषद के अधिकार के नियंत्रण में रहेंगे ये विश्वविद्यालय
ओलिंपियाड के लिए पटना कॉलेजिएट स्कूल बना सेंटर पटना : बिहार बोर्ड की ओर से ओलिंपियाड राउंड 2 व क्विज कंपीटीशन के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की अवधि 20 जनवरी को समाप्त हो गयी. जिला स्तरीय ओलिंपियाड परीक्षा राउंड-2 का आयोजन 24 जनवरी, 2020 को होगा. वहीं, क्विज प्रतियोगिता दो चरणों में होगा. पहला चरण […]
ओलिंपियाड के लिए पटना कॉलेजिएट स्कूल बना सेंटर
पटना : बिहार बोर्ड की ओर से ओलिंपियाड राउंड 2 व क्विज कंपीटीशन के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की अवधि 20 जनवरी को समाप्त हो गयी. जिला स्तरीय ओलिंपियाड परीक्षा राउंड-2 का आयोजन 24 जनवरी, 2020 को होगा. वहीं, क्विज प्रतियोगिता दो चरणों में होगा. पहला चरण 25 जनवरी व दूसरा चरण फाइनल राउंड 26 फरवरी को होगा.
इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी ज्योति कुमार ने पटना जिले के सभी प्राचार्य को पत्र जारी कर ओलिंपियाड राउंड 2 व क्विज कंपीटीशन में शामिल होने के लिए दिशा निर्देश जारी किया है. जिला स्तरीय ओलिंपियाड के लिए छात्रों का प्रवेशपत्र उपलब्ध है. परीक्षा के लिए पटना कॉलेजिएट स्कूल, पटना को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. जिला स्तरीय ओलिंपियाड राउंड-2 परीक्षा व क्विज प्रतियोगिता के लिए समय भी निर्धारित कर दिया गया है.
ओलिंपियाड गणित की परीक्षा 24 जनवरी को 10 से 11 बजे, विज्ञान की परीक्षा 12 से एक बजे, अंग्रेजी के लिए परीक्षा दो से तीन बजे तक आयोजित होगी. वहीं, 25 जनवरी के क्विज 11 से 12 बजे तक आयोजित होंगे. परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स का प्रवेशपत्र 21 जनवरी तक प्राप्त करने का निर्देश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement