23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : दलाई लामा ने सीएम हाउस में की बोधिवृक्ष की पूजा-अर्चना

सीएम से दलाई लामा ने की भेंट पटना : मुख्यमंत्री आवास एक अण्णे मार्ग में बौद्ध धर्म गुरु परम पावन दलाई लामा पहुंचे और मुख्यमंत्री से मुलाकात की. शुक्रवार को उन्होंने यहां मौजूद बोधिवृक्ष के समक्ष परंपरागत तरीके से पूजा-अर्चना की. इस अवसर पर दलाई लामा के साथ बुद्ध स्मृति पार्क के पुजारी रेवता भीखू […]

सीएम से दलाई लामा ने की भेंट
पटना : मुख्यमंत्री आवास एक अण्णे मार्ग में बौद्ध धर्म गुरु परम पावन दलाई लामा पहुंचे और मुख्यमंत्री से मुलाकात की. शुक्रवार को उन्होंने यहां मौजूद बोधिवृक्ष के समक्ष परंपरागत तरीके से पूजा-अर्चना की.
इस अवसर पर दलाई लामा के साथ बुद्ध स्मृति पार्क के पुजारी रेवता भीखू भंते एवं अन्य बौद्ध भिक्षु ने भी विश्व शांति, राष्ट्र एवं राज्य की शांति, समृद्धि और खुशहाली के लिए प्रार्थना की. इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी भाग लिया. प्रार्थना के बाद मुख्यमंत्री ने दलाई लामा को प्रतीकचिह्न के रूप में भगवान बुद्ध की प्रतिमा और अंग वस्त्र भेंट किया. वहीं, दलाई लामा ने भी मुख्यमंत्री को प्रतीकचिह्न और खादा भेंट कर अपना आशीर्वाद दिया.
इससे पहले दलाई लामा के सीएम आवास पहुंचने पर मुख्यमंत्री ने उन्हें गुलदस्ता और अंग वस्त्र देकर स्वागत किया. इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, विधान परिषद के कार्यकारी सभापति हारून रशीद, डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, भवन निर्माण मंत्री अशोक कुमार चौधरी, एमएलसी संजय कुमार उर्फ गांधीजी, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य उदयकांत मिश्रा, मुख्य सचिव दीपक कुमार, डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय, सीएम के प्रधान सचिव चंचल कुमार, सचिव मनीष कुमार वर्मा, गोपाल सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें