Advertisement
मानव शृंखला : कल सुबह 6 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक बड़े वाहनों की पटना में नो इंट्री
विभिन्न सड़कों पर बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था पटना : पटना के अंदर 19 जनवरी को सुबह छह बजे से दोपहर 2:30 बजे तक ट्रक या बड़े व्यावसायिक वाहनों को प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा. यातायात सामान्य होने के बाद 2:30 बजे के बाद वाहनों को प्रवेश करने की अनुमति दी जायेगी. इस प्रकार, मोकामा, टॉल […]
विभिन्न सड़कों पर बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था
पटना : पटना के अंदर 19 जनवरी को सुबह छह बजे से दोपहर 2:30 बजे तक ट्रक या बड़े व्यावसायिक वाहनों को प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा. यातायात सामान्य होने के बाद 2:30 बजे के बाद वाहनों को प्रवेश करने की अनुमति दी जायेगी. इस प्रकार, मोकामा, टॉल प्लाजा, गांधी सेतु, नदौल, कादीरगंज , दनियावां, हरनौत व कोइलवर से पटना की ओर आने वाले वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. जबकि महाबलीपुर में ट्रकों व अन्य व्यावसायिक वाहनों का प्रवेश 18 जनवरी की सुबह छह बजे से मानव शृंखला की समाप्ति तक बंद रहेगा. कोइलवर से पटना की ओर जाने वाले वाहनों को बिहटा चौक से रानी तालाब की ओर डाइवर्ट कर दिया जायेगा. जबकि पालीगंज की ओर से पटना आने वाले वाहनों को भी रानी तालाब की ओर डाइवर्ट कर दिया जायेगा.
बिना डिवाइडर वाली सड़क पर नहीं होगा वाहनों का परिचालन : निजी व छोटे वाहनों का परिचालन बिना डिवाइडर वाली सड़क पर नहीं होगा. जिस सड़क पर डिवाइडर है, तो मानव शृंखला वाले फ्लैंक की विपरीत सड़क से परिचालन कर सकते हैं. केवल प्रशासनिक वाहन, मानव शृंखला में शामिल वाहन, अकस्मिक सेवा के वाहन ही मानव शृंखला वाले फ्लैंक में 20 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से जायेंगे. हालांकि इन वाहन चालकों के पास सक्षम कागजात होने चाहिए.
इन मार्गों पर भी बंद रहेगा परिचालन
अशोक राजपथ पर दीदारगंज से दानापुर तक
जेपी सेतु व पीपा पुल गायघाट पर
सिपारा से पुनपुन होते हुए मसौढ़ी तक दोनों ओर से
एम्स से नौबतपुर, विक्रम बाजार होते हुए पालीगंज से महाबलीपुर तक
सगुना मोड़ से नेऊरा होते हुए बिहटा तक व सगुना मोड़ से मनेर होते हुए बिहटा तक
मोकामा से बख्तियारपुर बाजार होते हुए फतुहा बाजार से दीदारगंज तक
पुनाईचक से इको पार्क होते हुए बीपी मंडल गोलंबर से चिड़ियाखाना गेट नंबर दो तक
पार्किंग व्यवस्था
वीआइपी वाहनों का प्रवेश गांधी मैदान गेट संख्या 10 से, बायें में निर्धारित पार्किंग स्थल में पार्क किया जायेगा.
पास धारक वाहनों का प्रवेश भी गेट नंबर 10 से, सभी गांधी मैदान के अंदर पार्क होगा.
स्कूली वाहनों को ज्ञान भवन के सामने खाली जगह में पार्क कराया जायेगा.
मीडिया के ओवी वैन का प्रवेश गांधी मैदान गेट नंबर 12 से होगा और पार्किंग स्थल पर पार्क किया जायेगा.
इन सड़कों पर होगा परिचालन
बेली रोड में डाकबंगला चौराहा से पुनाईचक तक दक्षिणी फ्लैंक में दोनों ओर से परिचालन होगा.
अनिसाबाद से एम्स तक उत्तरी फ्लैंक में वाहनों का परिचालन होगा.
फोरलेन पर बख्तियारपुर से टॉल प्लाजा तक वाहनों का परिचालन सामान्य रूप से होगा.
वैकल्पिक मार्ग
न्यू बाइपास से टॉल प्लाजा से बेऊर मोड़ तक यातायात का सामान्य परिचालन होगा. केवल जीरो माइल पर मानव शृखंला के समय यातायात बंद रहेगा व जीरो माइल से मसौढ़ी तक वाहनों का परिचालन धीमी गति से होगा. अशोक राजपथ का वैकल्पिक मार्ग सुदर्शन पथ व बारी पथ होगा.
जेपी सेतु व पीपा पुल का वैकल्पिक मार्ग महात्मा गांधी सेतु होगा. पुरानी बाइपास में दक्षिणी फ्लैंक में वाहनों का परिचालन होगा.चिड़ियाखाना गेट नंबर दो से चितकोहरा गोलंबर तक पश्चिमी फ्लैंक में व चितकोहरा अनिसाबाद गोलंबर तक दक्षिणी फ्लैंक में वाहनों का परिचालन होगा. अनिसाबाद गोलंबर तक दक्षिणी फ्लैंक में वाहनों का परिचालन होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement